भूगोल

भूगोल (Geography) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भूगोल एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक स्वरुप जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, वन आदि का अध्ययन करते हैं। भौतिक भूगोल, भूगोल की प्रकृति, भारत का भूगोल, विश्व भूगोल से सम्बन्धित अनेकों सवालों का यह संग्रह आगामी सभी परीक्षाओं के​ लिए अत्यन्त लाभकारी होगा।

1. कृष्णराज सागर बांध किस नदी पर है?
Question Asked : UPSC NDA/NA Exam 2020

(A) कृष्णा
(B) तुंगभद्रा
(C) गोदावरी
(D) कावेरी

2. दीनदयाल बंदरगाह कहां स्थित है?
Question Asked : UPSC NDA/NA Exam 2020

(A) केरल
(B) गुजरात
(C) महाराष्ट्र
(D) गोवा

3. अरकू घाटी के पर्यटन स्थल कहां स्थित है?

(A) मदरै
(B) विशाखापट्टनम
(C) मैंगलोर (मैंगलुरु)
(D) कोच्चि

4. बोर्रा गुफाएं कहां स्थित है?

(A) हॉर्सले
(B) अनंथगिरी
(C) नागरी
(D) नल्लामाला

5. ब्रह्मगिरी वन्यजीव अभयारण्य कहां स्थित है?

(A) उडुपी
(B) मंडया
(C) कोडागू
(D) हसन

6. उदयगिरि की गुफा की संख्या कितनी है?

(A) 15 गुफाएं
(B) 18 गुफाएं
(C) 20 गुफाएं
(D) 22 गुफाएं

7. राजा भोज ने कहां पर शासन किया?

(A) बस्तर पर
(B) धार पर
(C) महाकौशल पर
(D) उज्जैन पर

8. मलाजखंड तांबा खदान कहाँ स्थित है?

(A) बस्तर
(B) मांडला
(C) बालाघाट
(D) छिंदवाड़ा

9. बैलाडीला किस लिए प्रसिद्ध है?

(A) ताँबा खदानें
(B) लौह खनिज
(C) हीरा खदानें
(D) मैगनीज खनिज

10. मध्य प्रदेश में मैंगनीज का सबसे बड़ा स्रोत कहां है?
Question Asked : MP PSC Special 2003

(A) छिंदवाड़ा
(B) बालाघाट
(C) मंडला
(D) सतना

11. जैव ऑक्सीजन मांग (BOD) क्या है?

(A) रक्त में ऑक्सीजन स्तर मापने के लिए
(B) वन पारिस्थितिक तंत्रों में ऑक्सीजन स्तरों के अभिकलन के लिए
(C) जलीय पारिस्थितिक तंत्रों में प्रदूषण के आमापन के लिए
(D) उच्च तुगंता क्षेत्रों में ऑक्सीजन स्तरों के आकलन के लिए जान

12. भूमध्य सागर किन देशों की सीमा है?

(A) 15 देशों की
(B) 20 देशों की
(C) 21 देशों की
(D) 31 देशों की

13. सत्यमंगलम टाइगर रिजर्व कहां है?

(A) तमिलनाडु
(B) मध्य प्रदेश
(C) बिहार
(D) केरल

14. स्ट्रिंग थ्योरी व इवेंट होराइजन किससे संबंधित है?

(A) ब्रह्मांड का प्रेक्षण और बोध
(B) सूर्य और चंद्र ग्रहणों का अध्ययन
(C) पृथ्वी की कक्षा में उपग्रहों का स्थापन
(D) पृथ्वी पर जीवित जीवों की उत्पत्ति और क्रमविकास

15. शैल गैस के संसाधन कहां पाए जाते है?

(A) कैम्बे बेसिन
(B) कावेरी बेसिन
(C) कृष्णा-गोदावरी बेसिन
(D) उपयुक्त सभी में