भूगोल

भूगोल (Geography) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भूगोल एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक स्वरुप जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, वन आदि का अध्ययन करते हैं। भौतिक भूगोल, भूगोल की प्रकृति, भारत का भूगोल, विश्व भूगोल से सम्बन्धित अनेकों सवालों का यह संग्रह आगामी सभी परीक्षाओं के​ लिए अत्यन्त लाभकारी होगा।

1. ओजोन परत कहाँ पाई जाती है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2020

(A) समताप मंडल
(B) क्षोभमंडल
(C) आयनमंडल
(D) मध्यमंडल

2. त्रावणकोर कहाँ स्थित है?
Question Asked : Rajasthan Police Constable Exam 2019

(A) कर्नाटक
(B) केरल
(C) बिहार
(D) राजस्थान

3. राजस्थान की सबसे बड़ी मीठे पानी की झील कौन सी है?

(A) पिछोला झील
(B) फाईसागर झील
(C) जयसमंद झील
(D) पुष्कर झील

4. जयसमंद झील में कितने टापू है?

(A) 5 टापू
(B) 6 टापू
(C) 7 टापू
(D) 9 टापू

5. जयसमंद झील कहां स्थित है?
Question Asked : Rajasthan Police Constable Exam 2019

(A) राजस्थान
(B) बिहार
(C) महाराष्ट्र
(D) मध्य प्रदेश

6. किस नदी का पानी जयसमंद झील द्वारा उपयोग में लाया जाता है?
Question Asked : Rajasthan Police Constable Exam 2019

(A) गोमती
(B) बनास
(C) चंबल
(D) सोम

7. काकेशस पर्वत कहाँ है?
Question Asked : UPSC NDA/NA Exam 2020

(A) एशिया में
(B) यूरोप में
(C) अमेरिका में
(D) कैस्पियन सागर तथा काला सागर के बीच

8. भारत सरकार का सबसे पुराना वैज्ञानिक विभाग क्या है?
Question Asked : UPSC NDA/NA Exam 2020

(A) जैव प्रौद्योगिकी (बायो टेक्नोलॉजी) विभाग
(B) भारतीय सर्वेक्षण विभाग (सर्वे ऑफ इंडिया)
(C) भारत मौसम विज्ञान विभाग
(D) DRDO

9. सहारा मरुस्थल किस महाद्वीप में स्थित है?

(A) यूरोप
(B) अमेरिका
(C) अफ्रीका
(D) एशिया

10. सलाल जल विद्युत परियोजना किस राज्य में है?
Question Asked : UPSC NDA/NA Exam 2020

(A) हरियाणा
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) जम्मू-कश्मीर
(D) पंजाब

11. शीत स्थानीय पवन कौन सी है?
Question Asked : UPSC NDA/NA Exam 2020

(A) सेंटा ऐना
(B) चिनूक
(C) मिस्ट्रल
(D) लू

12. दक्षिण पूर्वी चीन की प्राकृतिक वनस्पति कौन सी है?
Question Asked : UPSC NDA/NA Exam 2020

(A) उपोष्ण पृथुपर्णी सदापर्णी वन
(B) उष्ण कटिबंधीय पृथुपर्णी सदापर्णी वन
(C) उष्ण कटिबंधीय पर्णपाती वन
(D) शीतोष्ण सदापर्णी वन

13. भारत में मानसून की अवधि कितने दिन की होती है?
Question Asked : UPSC NDA/NA Exam 2020

(A) प्रशांत महासागर में
(B) हिंद महासागर में
(C) आर्कटिक महासागर में
(D) अन्य

14. अगुलहास धारा किस महासागर में बनती है?
Question Asked : UPSC NDA/NA Exam 2020

(A) प्रशांत महासागर में
(B) हिंद महासागर में
(C) आर्कटिक महासागर में
(D) अन्य

15. पनामा नहर किन दो महासागरों को जोड़ती है?
Question Asked : UPSC NDA/NA Exam 2020

(A) लाल सागर और भूमध्य सागर
(B) अटलांटिक महासागर और पैसिफिक महासागर
(C) हिंद महासागर और पैसिफिक महासागर
(D) एड्रियाटिक सागर और काला सागर