भूगोल

भूगोल (Geography) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भूगोल एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक स्वरुप जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, वन आदि का अध्ययन करते हैं। भौतिक भूगोल, भूगोल की प्रकृति, भारत का भूगोल, विश्व भूगोल से सम्बन्धित अनेकों सवालों का यह संग्रह आगामी सभी परीक्षाओं के​ लिए अत्यन्त लाभकारी होगा।

1. ब्यूनस आयर्स और मोंटेवीडियो किस नदी के किनारे बसे हैं?

(A) रिवर प्लेट
(B) ओरिनोको रिवर
(C) पुरुस रिवर
(D) मदीरा रिवर

2. अजोव सागर किससे जुड़ा हुआ है?

(A) काला सागर
(B) बाल्टिक सागर
(C) भूमध्य सागर
(D) उत्तरी सागर

3. मोलिब्डेनम की खानें कहां स्थित है?
Question Asked : CDS Exam 2020

(A) कनाडा
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) दक्षिण अफ्रीका

4. भारत का वृहत्तम भौगोलिक क्षेत्र किस मृदा से आच्छादित है?
Question Asked : CDS Exam 2020

(A) इन्सेप्टिसोल्स
(B) एंटीसोल
(C) अल्फीसोल
(D) वर्टीसोल

5. भारत में न्यूनतम वर्षा वाला स्थान कौन सा है?
Question Asked : CDS Exam 2020

(A) जोधपुर
(B) लेह
(C) नई दिल्ली
(D) बेंगलुरु

6. किस पत्तन की पश्चभूमि सबसे विशाल है?

(A) कांडला
(B) कोच्चि
(C) मुंबई
(D) विशाखापत्तनम

7. भारत का सबसे पुराना तेल क्षेत्र कहां है?

(A) हल्दिया
(B) बॉम्बे हाई
(C) नेवेली
(D) डिगबोई

8. सबसे अधिक सूती कपड़ा उत्पादन कहां होता है?

(A) गुजरात
(B) महाराष्ट्र
(C) तमिलनाडु
(D) उत्तर प्रदेश

9. सियाचिन हिमनद कहाँ स्थित है?
Question Asked : RSMSSB Librarian Grade 3 Exam 2020

(A) अक्साई चिन के पूर्व में
(B) लेह के पूर्व में
(C) गिलगिट के उत्तर में
(D) नुब्रा घाटी के उत्तर में

10. भारत का सबसे बड़ा ज्वारनदमुख किस नदी के मुहाने पर स्थित है?

(A) गोदावरी
(B) कृष्णा
(C) मध्य प्रदेश
(D) भागीरथी

11. पटकाई बूम पहाड़ी किस राज्य में है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2020

(A) मध्य प्रदेश
(B) केरल
(C) मणिपुर
(D) अरुणाचल प्रदेश

12. निसर्ग तूफान कब आया था?

(A) 13 जुलाई 2020 को
(B) 3 जून 2020 को
(C) 13 मई 2020 को
(D) 3 मई 2020 को

13. निसर्ग तूफान का नाम किस देश ने दिया?
Question Asked : CDS Exam 2020

(A) मालदीव
(B) बांग्लादेश
(C) जापान
(D) थाईलैंड

14. कोलकाता बंदरगाह से अगरतला के लिए पहली बार मालवाहक जहाज किस बंदरगाह से भेजा गया?
Question Asked : UPPSC Pre Exam 2020

(A) वेनापोल
(B) मालोटी
(C) पैरा
(D) चट्टोग्राम (चिटगांगाव)

15. उष्णकटिबंधीय सवाना जलवायु को कौन सूचित करता है?
Question Asked : CDS Exam 2020

(A) Aw
(B) Dfc
(C) Cwg
(D) Am