भूगोल

भूगोल (Geography) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भूगोल एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक स्वरुप जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, वन आदि का अध्ययन करते हैं। भौतिक भूगोल, भूगोल की प्रकृति, भारत का भूगोल, विश्व भूगोल से सम्बन्धित अनेकों सवालों का यह संग्रह आगामी सभी परीक्षाओं के​ लिए अत्यन्त लाभकारी होगा।

1. नाहरगढ़ दुर्ग का निर्माण किसने करवाया?

(A) मिर्जा राजा सिंह
(B) महाराजा माधोसिंह
(C) राजा जय सिंह
(D) महाराजा ईश्वरीसिंह

2. नाहरगढ़ का किला कहां स्थित है?
Question Asked : UP Vidhan Parishad RO Exam 2020

(A) मध्य प्रदेश
(B) बिहार
(C) राजस्थान
(D) उत्तर प्रदेश

3. लक्षद्वीप और मिनिकॉय द्वीपों को कौन अलग करता है?
Question Asked : UP Vidhan Parishad RO Exam 2020

(A) आठ डिग्री चैनल
(B) नौ डिग्री चैनल
(C) दस डिग्री चैनल
(D) किमिनोस खाड़ी

4. नेहरू जूलॉजिकल पार्क कहां स्थित है?

(A) हरियाणा
(B) तेलंगाना
(C) पंजाब
(D) उत्तर प्रदेश

5. भारत में लिग्नाइट का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन सा है?

(A) केरल
(B) राजस्थान
(C) तमिलनाडु
(D) गुजरात

6. भारत में लिग्नाइट कोयले का सबसे बड़ा क्षेत्र कौन सा है?
Question Asked : UP BEO Exam 2020

(A) सिंगरौली
(B) माकुम
(C) कर्णपुरा
(D) नैवेली

7. माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई कितने किलोमीटर है?

(A) 8844.43 मीटर
(B) 8858.30 मीटर
(C) 8848.86 किलोमीटर
(D) 8884.86 मीटर

8. कौन सी नदी कर्नाटक और तमिलनाडु में बहती है?

(A) कृष्णा नदी
(B) कावेरी नदी
(C) गोदावरी नदी
(D) पेरियार नदी

9. पृथ्वी की बहन किस ग्रह को कहा जाता है?
Question Asked : UPPSC 2007

(A) बुध
(B) शुक्र
(C) मंगल
(D) प्लूटो

10. नेशनल लिबरेशन फेडरेशन किसने बनाया था?

(A) मोतीलाल नेहरू और सीआर दास
(B) मोहम्मद अली और सीआर दास
(C) टीबी सप्रू और एमआर जयकर
(D) एमआर जयकर और सीआर दास

11. मोहम्मडन एंग्लो-ओरिएंटल डिफेंस एसोसिएशन की स्थापना किसने की?

(A) ऑकलैंड कोल्विन
(B) बदरुद्दीन तैयबजी
(C) थियोडोर बेक
(D) सर सैयद अहमद खान

12. सूर्य के सबसे नजदीक चार ग्रह क्या कहलाते है?

(A) पार्थिव ग्रह
(B) विशालकाय ग्रह
(C) वामन ग्रह
(D) गैसीय ग्रह

13. टुंड्रा प्रकार की जलवायु कहां पाई जाती है?

(A) कनाडा
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका
(C) रूस
(D) उपयुक्त सभी जगह

14. समुद्रों का सबसे गहरा बिंदु किसे माना जाता है?

(A) टोंगा खाई
(B) मैरियाना खाई
(C) फिलीपीन खाई
(D) केरमाडेक खाई

15. विश्व की विशालतम बैरियर रीफ प्रणाली कहाँ स्थित है?

(A) पूर्वी ऑस्ट्रेलियाई तट
(B) पश्चिमी ऑस्ट्रेलियाई तट
(C) उत्तरी ऑस्ट्रेलियाई तट
(D) दक्षिणी ऑस्ट्रेलियाई तट