भूगोल

भूगोल (Geography) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भूगोल एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक स्वरुप जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, वन आदि का अध्ययन करते हैं। भौतिक भूगोल, भूगोल की प्रकृति, भारत का भूगोल, विश्व भूगोल से सम्बन्धित अनेकों सवालों का यह संग्रह आगामी सभी परीक्षाओं के​ लिए अत्यन्त लाभकारी होगा।

1. लिपुलेख दर्रा कहाँ स्थित है?

(A) उत्तराखंड
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) पश्चिमी घाट
(D) अरुणाचल प्रदेश

2. गोदावरी नदी किन-किन राज्यों से होकर गुजरती है?

(A) सात राज्यों से
(B) पांच राज्यों से
(C) चार राज्यों से
(D) नौ राज्यों से

3. गोदावरी नदी कितने राज्यों से होकर बहती है?
Question Asked : Deputy Commandant Exam 2020

(A) सात राज्यों से
(B) नौ राज्यों से
(C) चार राज्यों से
(D) पांच राज्यों से

4. पिचवारम मैंग्रोव किस राज्य में स्थित है?
Question Asked : Deputy Commandant Exam 2020

(A) राजस्थान
(B) गुजरात
(C) पश्चिम बंगाल
(D) तमिलनाडु

5. त्र्यंबकेश्वर श्रेणी भारत की किस नदी का स्रोत है?
Question Asked : Deputy Commandant Exam 2020

(A) महानदी
(B) चंबल
(C) गोदावरी
(D) नर्मदा

6. नेपाल में गंडक नदी का स्थानीय नाम क्या है?

(A) बागमती
(B) सप्त गंडकी
(C) सोन
(D) बूढ़ी गंडक

7. भारत की किस नदी को मैदानी क्षेत्रों में ‘नारायणी’ के रूप में जाना जाता है?
Question Asked : Deputy Commandant Exam 2020

(A) चंबल नदी
(B) गंडक नदी
(C) कोसी नदी
(D) महानदी

8. भारत के किस राज्य में लोकटक झील है?
Question Asked : Deputy Commandant Exam 2020

(A) मणिपुर
(B) प. बंगाल
(C) असम
(D) त्रिपुरा

9. पृथ्वी पर सबसे पुराना ज्ञात खनिज कौन सा है?

(A) पाइराइट
(B) क्वॉट्र्ज
(C) वैनेडियम
(D) जिरकॉन

10. किस भारतीय दर्शन ने परमाणु सिद्धांत का प्रतिपादन किया था?
Question Asked : BPSC Exam 2020

(A) योग
(B) न्याय
(C) सांख्य
(D) वैशेषिक

11. भारत में सबसे अधिक कहाँ सौर ऊर्जा उत्पादन होता है?

(A) तेलंगाना
(B) कर्नाटक
(C) आंध्र प्रदेश
(D) राजस्थान

12. भारत का 13वां प्रमुख बंदरगाह कहां स्थापित होगा?

(A) केरल
(B) गुजरात
(C) महाराष्ट्र
(D) तमिलनाडु

13. रामलिंगेश्वर पार्क कहां स्थित है?

(A) महाराष्ट्र
(B) पश्चिम बंगाल
(C) ओडिशा
(D) केरल

14. भारत के उत्तरी मैदानों में शीत वर्षा किससे होती है?

(A) पश्चिमी विक्षोभों से
(B) बंगाल की खाड़ी के मानसून से
(C) अरब सागर मानसून से
(D) लौटते मानसून से

15. मानव की कौन-सी क्रिया जलवायु से सर्वाधिक प्रभावित होती है?
Question Asked : RRB NTPC 2016 (Shift-I)

(A) मत्स्य उद्योग
(B) खनन
(C) निर्माण
(D) कृषि