भूगोल

भूगोल (Geography) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भूगोल एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक स्वरुप जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, वन आदि का अध्ययन करते हैं। भौतिक भूगोल, भूगोल की प्रकृति, भारत का भूगोल, विश्व भूगोल से सम्बन्धित अनेकों सवालों का यह संग्रह आगामी सभी परीक्षाओं के​ लिए अत्यन्त लाभकारी होगा।

1. शनि ग्रह का सबसे बड़ा उपग्रह कौन सा है?

(A) फोबे
(B) ओबेरॉन
(C) टाइटन
(D) टिटानिया

2. शनि ग्रह के कितने उपग्रह हैं?

(A) 8 उपग्रह
(B) 27 उपग्रह
(C) 62 उपग्रह
(D) 26 उपग्रह

3. अरुण ग्रह की खोज किसने की?

(A) विलियम हरशेल
(B) जोहान गाले
(C) क्लाइड टॉम्बेग
(D) जॉन काउच एडम्स

4. वरुण ग्रह के कितने उपग्रह है?

(A) 5 उपग्रह
(B) 8 उपग्रह
(C) 10 उपग्रह
(D) 12 उपग्रह

5. वरुण ग्रह की खोज किसने की थी?

(A) विलियम हरशेल
(B) जोहान गाले
(C) क्लाइड टॉम्बेग
(D) जॉन काउच एडम्स

6. भीतरकनिका राष्ट्रीय उद्यान कहां स्थित है?

(A) मध्य प्रदेश
(B) ओडिशा
(C) गुजरात
(D) उत्तर प्रदेश

7. परंपरागत कृषि विकास योजना को कब शुरू किया गया था?

(A) 2016
(B) 2015
(C) 2018
(D) 2019

8. अफ्रीका की सबसे बड़ी झील कौन सी है?

(A) सुपीरियर झील
(B) विक्टोरिया झील
(C) सुपीरियर झील
(D) टीटीकाका झील

9. विक्टोरिया झील से कौन सी नदी निकलती है?

(A) अमेजन नदी
(B) नील नदी
(C) मिसौरी नदी
(D) मिसिसिप्पी नदी

10. विक्टोरिया झील कौन से देश में है?

(A) कीनिया
(B) तंज़ानिया
(C) युगांडा
(D) उपयुक्त सभी देशों से घिरी

11. मुकुर्थी शिखर किस राज्य में स्थित है?
Question Asked : Uttar Pradesh Vidhan Parishad Exam 2020

(A) केरल
(B) तमिलनाडु
(C) कर्नाटक
(D) महाराष्ट्र

12. विक्टोरिया झील किस महाद्वीप में स्थित है?
Question Asked : Uttar Pradesh Vidhan Shabha Exam 2021

(A) औका
(B) एशिया
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) यूरोप

13. कौन सा देश भारत का लघु रूप कहलाता है?
Question Asked : Uttar Pradesh Vidhan Shabha Exam 2021

(A) बाली
(B) थाईलैंड
(C) वियतनाम
(D) मॉरीशस

14. बादल किसके बने होते हैं?

(A) बर्फ के
(B) धूल के
(C) जल की बूंदों के
(D) धूम-कोहरे के

15. पर्वतों पर चढ़ने के लिए हमें क्या करना चाहिए?

(A) आगे की ओर झुकना चाहिए
(B) पीछे की ओर झुकना चाहिए
(C) सीधे चलना चाहिए
(D) तिरछा (एक-तरफ़ा) चलना चाहिए