भूगोल

भूगोल (Geography) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भूगोल एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक स्वरुप जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, वन आदि का अध्ययन करते हैं। भौतिक भूगोल, भूगोल की प्रकृति, भारत का भूगोल, विश्व भूगोल से सम्बन्धित अनेकों सवालों का यह संग्रह आगामी सभी परीक्षाओं के​ लिए अत्यन्त लाभकारी होगा।

1. दक्कन के पठार की प्रमुख फसल क्या है?

(A) गेहूं
(B) मूंगफली
(C) दालें
(D) कपास

2. दक्कन पठार किस देश में स्थित है?

(A) चीन
(B) नेपाल
(C) भारत
(D) म्यामांर

3. मोरमुगाओ बंदरगाह कहां है?

(A) गोवा
(B) गुजरात
(C) कोच्चि
(D) मुंबई

4. अरेबिका, रोबस्टा और लिबरिका किसकी किस्में हैं?

(A) कॉफी
(B) चाय
(C) गन्ना
(D) कपास

5. रेगर मृदा का दूसरा नाम क्या है?

(A) लाल मिट्टी
(B) काली मिट्टी
(C) ऊसर मृदा
(D) मिश्रित लाल-पीली मिट्टी

6. शीत महासागरीय जलधारा कौन सी है?

(A) ब्राजील जलधारा
(B) गल्फ स्ट्रीम
(C) उत्तरी विषुवतीय जलधारा
(D) कैलिफोर्निया जलधारा

7. समुद्र में भारत की प्रादेशिक सीमा का विस्तार कहां तक है?

(A) 10 समुद्री मील
(B) 12 समुद्री मील
(C) 14 समुद्री मील
(D) 15 समुद्री मील

8. धूमकेतु का दूसरा नाम क्या है?

(A) प्लूटोइड
(B) उपग्रह
(C) पुच्छल तारा
(D) क्षुद्र ग्रह

9. सबसे बड़ा क्षुद्रग्रह कौन सा है?

(A) ऐरोस
(B) मंगल और शनि
(C) सेरेस
(D) हर्मेस

10. शुद्र ग्रह किन ग्रहों के मध्य पाए जाते हैं?

(A) शनि और बृहस्पति
(B) मंगल और शनि
(C) मंगल और बृहस्पति
(D) अरुण और वरुण

11. सौरमंडल में कुल कितने ग्रह हैं?

(A) 6 ग्रह
(B) 7 ग्रह
(C) 8 ग्रह
(D) 10 ग्रह

12. मैंग्रोव वन किस राज्य में पाए जाते हैं?

(A) तमिलनाडु
(B) आंध्र प्रदेश
(C) गुजरात
(D) पश्चिमी बंगाल

13. किस नदी को बंगाल का शोक कहा जाता है?

(A) गंडक नदी
(B) सोन नदी
(C) दामोदर नदी
(D) कोसी नदी

14. तवा नदी किस नदी की सहायक नदी है?

(A) नर्मदा नदी
(B) महानदी
(C) सोन नदी
(D) ताप्ती नदी

15. शनि ग्रह किस गैस से बना है?

(A) नाइट्रोजन
(B) हाइड्रोकार्बन
(C) अमोनिया
(D) A और B दोनों