भूगोल

भूगोल (Geography) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भूगोल एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक स्वरुप जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, वन आदि का अध्ययन करते हैं। भौतिक भूगोल, भूगोल की प्रकृति, भारत का भूगोल, विश्व भूगोल से सम्बन्धित अनेकों सवालों का यह संग्रह आगामी सभी परीक्षाओं के​ लिए अत्यन्त लाभकारी होगा।

1. भारत का दक्षिणतम बिंदु कौन सा है?

(A) गौर माता
(B) इंदिरा प्वाइंट
(C) किबिधु
(D) इंदिरा कॉल

2. भारत का पश्चिम बिंदु कहां स्थित है?

(A) कन्याकुमारी
(B) गुजरात
(C) ग्रेट निकोबार द्वीप
(D) जम्मू-कश्मीर

3. भारत का कुल क्षेत्रफल कितना है?

(A) 23,87,236 वर्ग किमी
(B) 32,87,263 वर्ग किमी
(C) 87,32,263 वर्ग किमी
(D) 12,87,263 वर्ग किमी

4. कोहिमा किसकी राजधानी है?

(A) मणिपुर
(B) असम
(C) त्रिपुरा
(D) नागालैंड

5. भारत के सुदूर उत्तर में स्थित शहर कौन सा है?

(A) पटना
(B) कोलकाता
(C) गुवाहाटी
(D) कोहिमा

6. अलकनंदा और भागीरथी नदी का संगम कौन सा है?

(A) विष्णुप्रयाग
(B) देवप्रयाग
(C) कर्णप्रयाग
(D) नंदप्रयाग

7. पेंच राष्ट्रीय उद्यान किन दो जिलों में स्थित है?

(A) सिवनी और छिंदवाड़ा
(B) सिवनी और खरगोन
(C) इन्दौर और झाबुआ
(D) खंडवा और छिंदवाड़ा

8. शोला वन का संबंध किससे है?

(A) आर्द्र शीतोष्ण
(B) उष्णकटिबंधीय आर्द्र
(C) ज्वारीय
(D) एल्पाइन

9. शोला वन कहां पाए जाते हैं?
Question Asked : Rajasthan ACF Exam 2019

(A) नीलगिरी
(B) अन्नामलाई
(C) पालनी पहाड़ियों पर
(D) उपयुक्त सभी

10. डफला व मिरी पहाड़ियां कहां स्थित है?
Question Asked : Rajasthan ACF Exam 2019

(A) नागालैंड में
(B) मणिपुर में
(C) असम में
(D) अरुणाचल प्रदेश में

11. पश्चिमी घाट का सर्वोच्च शिखर कौन सा है?

(A) महेंद्रगिरी
(B) कंचनजंगा
(C) खासी
(D) अनाइमुडी

12. पूर्वी घाट का सर्वोच्च शिखर का नाम क्या है?

(A) अनाई मुडी
(B) महेंद्रगिरी
(C) कंचनजंगा
(D) खासी

13. प्रायद्वीप पठार की सबसे लंबी नदी कौन सी है?

(A) नर्मदा नदी
(B) ताप्ती नदी
(C) कृष्णा नदी
(D) गोदावरी नदी

14. दक्कन ट्रैप के नाम से जाना जाता है?

(A) लसाडिया का पठार
(B) प्रायद्वीपीय पठार
(C) भोराट का पठार
(D) उपरमाल का पठार

15. दक्कन क्षेत्र में कौन सी मृदा पाई जाती है?

(A) लाल मृदा
(B) काली मृदा
(C) लेटराइट मृदा
(D) अलुवियल मृदा