भूगोल

भूगोल (Geography) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भूगोल एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक स्वरुप जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, वन आदि का अध्ययन करते हैं। भौतिक भूगोल, भूगोल की प्रकृति, भारत का भूगोल, विश्व भूगोल से सम्बन्धित अनेकों सवालों का यह संग्रह आगामी सभी परीक्षाओं के​ लिए अत्यन्त लाभकारी होगा।

1. भूकंप तरंग के उद्गम बिंदु को क्या कहते हैं?
Question Asked : NDA Exam 2021

(A) अधिकेंद्र
(B) फोकस
(C) प्रकाश मंडल
(D) भूकंपी जोन

2. विश्व का सबसे शुष्क मरुस्थल कौन सा है?
Question Asked : Haryana PSC Exam 2019

(A) थार
(B) सहारा
(C) गोबी
(D) अटाकामा

3. स्वेज नहर के निर्माता कौन थे?

(A) फर्डिनेंड डी लेसप
(B) ग्लैडस्टोन
(C) जोसेफ स्टालिन
(D) रूजवेल्ट

4. पृथ्वी अपने अक्ष पर क्या करती है?
Question Asked : Haryana PSC Exam 2019

(A) घूर्णन
(B) परिक्रमण
(C) चक्रण
(D) नौपरिसंचरण

5. स्वेज नहर के दोनों सिरों पर कौन से पत्तन हैं?
Question Asked : Uttarakhand Forest Gaurd Exam 2018

(A) काहिरा तथा अलेक्जेंड्रिया
(B) स्वेज तथा काहिरा
(C) काहिरा तथा पोर्ट सईद
(D) पोर्ट सईद तथा तौफीक

6. किस सागर का जल सर्वाधिक खारा है?

(A) अराल सागर
(B) लाल सागर
(C) बाल्टिक सागर
(D) मृत सागर

7. सतपुड़ा और विंध्य के बीच कौन सी नदी बहती है?

(A) गोदावरी
(B) नर्मदा
(C) ताप्ती
(D) B और C दोनों

8. सूर्य और पृथ्वी के बीच की औसत दूरी कितनी है?

(A) 70×10 किमी
(B) 100×10 किमी
(C) 110×106 किमी
(D) 150×10 किमी

9. शेवराय पहाड़ी कहां अवस्थित हैं?

(A) आंध्र प्रदेश
(B) कर्नाटक
(C) केरल
(D) तमिलनाडु

10. शोम्पेन जनजाति कहां पाई जाती है?

(A) नीलगिरि पहाड़ियाँ
(B) अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह
(C) स्पिति घाटी
(D) लक्षद्वीप द्वीपसमूह

11. भारत की सीमा सबसे ज्यादा किस देश से लगती है?

(A) अफगानिस्तान
(B) चीन
(C) पाकिस्तान
(D) तजाकिस्तान

12. भारत की उत्तरी सीमा का प्रहरी कौन है?

(A) कैलास पर्वत
(B) हिमालय पर्वत
(C) सुमेरु पर्वत
(D) गिरनार पर्वत

13. भारत की उत्तरी सीमा पर कौन सा पर्वत स्थित है?

(A) कैलास पर्वत
(B) सुमेरु पर्वत
(C) हिमालय पर्वत
(D) गिरनार पर्वत

14. भारत का पूर्वी बिंदु कौन सा है?

(A) गौर माता
(B) इंदिरा प्वाइंट
(C) किबिधु
(D) इंदिरा कॉल

15. भारत का उत्तरी बिंदु कौन सा है?

(A) गौर माता
(B) इंदिरा प्वाइंट
(C) किबिधु
(D) इंदिरा कॉल