भूगोल

भूगोल (Geography) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भूगोल एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक स्वरुप जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, वन आदि का अध्ययन करते हैं। भौतिक भूगोल, भूगोल की प्रकृति, भारत का भूगोल, विश्व भूगोल से सम्बन्धित अनेकों सवालों का यह संग्रह आगामी सभी परीक्षाओं के​ लिए अत्यन्त लाभकारी होगा।

1. कच्छ के रण में कौन सा जानवर पाया जाता है?

(A) जंगली सूअर
(B) जंगली हाथी
(C) जंगली गधा
(D) जंगली शेर

2. सफेद रेगिस्तान कहां स्थित है?

(A) गुजरात
(B) मध्यप्रदेश
(C) असम
(D) राजस्थान

3. फियोर्ड (Fiord) तट क्या है?
4. रिया (Ria) तट क्या है?
5. लाल मिट्टी का लाल रंग किसके कारण होता है?

(A) सोडियम आक्साइड
(B) कैल्सियम बाई कार्बोनेट
(C) कॉपर आक्साइड
(D) फेरिक आक्साइड

6. अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा टेढ़ी मेढ़ी क्यों है?

(A) दो भागों में काटने के कारण
(B) ताकि यह किसी स्थलखंड से होकर न गुजरे।
(C) दो तिथियां होने के कारण
(D) ताकि यह किसी स्थलखंड से होकर गुजरे।

7. अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा कहाँ से गुजरती है?

(A) आर्कटिक सागर बेरिंग
(B) चुक्सी सागर
(C) जलसंधि व प्रशांत महासागर
(D) उपयुक्त सभी जगहों से

8. वृहत वृत्त का उदाहरण कौन सा है?

(A) कर्क रेखा
(B) मकर रेखा
(B) भूमध्य रेखा
(D) आर्कटिक रेखा

9. पृथ्वी का एकमात्र उपग्रह कौन सा है?

(A) बुध
(B) चंद्रमा
(C) शुक्र
(D) मंगल

10. अरुण ग्रह का रंग कैसा होता है?

(A) लाल
(B) काला
(C) हरा
(D) पीला

11. हमारी आकाशगंगा में कितने तारे हैं?

(A) 5,00,00 मिलियन तारे
(B) 1,00,00 मिलियन तारे
(C) 1,00,000 मिलियन तारे
(D) 10,00,000 मिलियन तारे

12. आकाशगंगा में कितने ग्रह है?

(A) 10 करोड़ ग्रह
(B) 20 करोड़ ग्रह
(C) 30 करोड़ ग्रह
(D) 50 करोड़ ग्रह

13. विश्व का सबसे ऊँचा ज्वार कौन सा है?

(A) बंगाल की खाड़ी में
(B) नेपल्स की खाड़ी में
(C) फंडी की खाड़ी में
(D) बिस्के की खाड़ी में

14. ‘राजस्थान नहर’ का नया नाम क्या है?

(A) इंदिरा गांधी नहर
(B) गाँधी नहर
(C) जवाहर नहर
(D) सुभाष नहर

15. समुद्र तल से कितने किलोमीटर ऊपर एक तुल्यकाली उपग्रह स्थित है?
Question Asked : Haryana PSC Exam 2019

(A) 35,880 किमी.
(B) 37,800 किमी.
(C) 35,786 किमी.
(D) 32,000 किमी.