भूगोल

भूगोल (Geography) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भूगोल एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक स्वरुप जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, वन आदि का अध्ययन करते हैं। भौतिक भूगोल, भूगोल की प्रकृति, भारत का भूगोल, विश्व भूगोल से सम्बन्धित अनेकों सवालों का यह संग्रह आगामी सभी परीक्षाओं के​ लिए अत्यन्त लाभकारी होगा।

1. लक्ष्यदीप समूह का सबसे बड़ा द्वीप कौन सा है?

(A) एंड्रोट
(B) कवारत्ती
(C) अमिनी
(D) किलातन

2. लक्षद्वीप में कुल कितने द्वीप हैं?

(A) 30 द्वीप
(B) 32 द्वीप
(C) 35 द्वीप
(D) 36 द्वीप

3. डोकलाम कौन से राज्य में है?

(A) पश्चिम बंगाल
(B) मणिपुर
(C) गुजरात
(D) सिक्किम

4. डोकलाम कहां स्थित है?

(A) भारत
(B) चीन
(C) भूटान
(D) भूटान, चीन और भारत का त्रि-जंकशन

5. ताउते तूफान का नाम किसने दिया?

(A) पाकिस्तान
(B) ओमान
(C) म्यांमार
(D) भारत

6. सबसे ज्यादा चक्रवात कहां आते है?

(A) अरब सागर
(B) बंगाल की खाड़ी
(C) हिंद महासागर
(D) प्रशांत महासागर

7. यास तूफान का नाम किसने दिया?

(A) पाकिस्तान
(B) ओमान
(C) म्यांमार
(D) भारत

8. विश्व का सबसे गहरा महासागर कौन सा है?

(A) अटलांटिक महासागर
(B) प्रशांत महासागर
(C) आर्कटिक महासागर
(D) हिंद महासागर

9. गुजरात में बंदरगाहों की कुल संख्या क्या है?

(A) 41 बंदरगाह
(B) 42 बंदरगाह
(C) 45 बंदरगाह
(D) 58 बंदरगाह

10. कांडला बंदरगाह का नया नाम क्या है?

(A) सुभाषचंद्र बंदरगाह
(B) दीनदयाल बंदरगाह
(C) लाल बहादुर शास्त्री बंदरगाह
(D) पटेल बंदरगाह

11. भारत का सबसे बड़ा बंदरगाह कौन सा है?

(A) कंदला बंदरगाह
(B) मुंबई पोर्ट
(C) जवाहर लाल नेहरू पोर्ट
(D) कोचीन पोर्ट

12. भारत में कितने बंदरगाह है?

(A) 10 बंदरगाह
(B) 12 बंदरगाह
(C) 13 बंदरगाह
(D) 15 बंदरगाह

13. मार्मोगोवा बंदरगाह किस राज्य में है?
Question Asked : UK Group C Exam 2020

(A) कोलकाता
(B) मुंबई
(C) गोवा
(D) कर्नाटक

14. गोरान घाट दर्रा कहां स्थित है?
Question Asked : UK Group C Exam 2020

(A) महाराष्ट्र
(B) राजस्थान
(C) केरल
(D) कर्नाटक

15. ‘द डार्क महाद्वीप’ से किसको जाना जाता है?

(A) एशिया
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) अफ्रीका
(D) यूरोप