भारत का भूगोल संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर | Indian Geography Hindi MCQs : प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले भारत का भूगोल संबंधी वस्तुनिष्ट प्रश्नोत्तरी जिसमें भारत का भौतिक स्वरूप, भारत की जलीय सीमा की लंबाई, तटीय क्षेत्र, पश्चिम देश, भौतिक भाग, पूर्व से पश्चिम की लंबाई, भारत का भूगोल का सामान्य ज्ञान पर अक्सर यही प्रश्न बार बार पूछे जाते रहे है। जिन्हें रटकर आप अपनी सफलता पक्की कर सकते है।