भूगोल

भूगोल (Geography) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भूगोल एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक स्वरुप जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, वन आदि का अध्ययन करते हैं। भौतिक भूगोल, भूगोल की प्रकृति, भारत का भूगोल, विश्व भूगोल से सम्बन्धित अनेकों सवालों का यह संग्रह आगामी सभी परीक्षाओं के​ लिए अत्यन्त लाभकारी होगा।

1. भारत के किस राज्य में रेलवे लाइन नहीं है?

(A) मेघालय
(B) तेलंगाना
(C) सिक्किम
(D) इनमें से कोई नहीं

2. मिट्टी कितने प्रकार की होती है?

(A) 5 प्रकार
(B) 8 प्रकार
(C) 10 प्रकार
(D) 12 प्रकार

3. भारत का सबसे व्यस्त बंदरगाह कौन सा है?

(A) कंदला बंदरगाह
(B) मुंबई पोर्ट
(C) जवाहर लाल नेहरू पोर्ट
(D) कोचीन पोर्ट

4. भारत की शोक नदी किसे कहते है?

(A) सतलज नदी
(B) सिन्धु नदी
(C) कर्मनाशा नदी
(D) रावी नदी

5. मेट्टूर बांध किस नदी पर स्थित है?

(A) कावेरी नदी
(B) यमुना नदी
(C) गोमती नदी
(D) गंगा नदी

6. किस प्रकार की चट्टान में कोयला एवं पेट्रोलियम पाया जाता है?

(A) ग्रेनाइट
(B) आग्नेय चट्टान
(C) कायान्तरित या परिवर्तित चट्टान
(D) परतदार या अवसादी चट्टान

7. सारगैसो सागर कहां स्थित है?

(A) उत्तरी अटलांटिक महासागर
(B) दक्षिणी अटलांटिक माहसागर
(C) हिंद महासागर
(D) उत्तरी प्रशांत महासागर

8. ज्वालामुखी विस्फोट किस पेटी में सर्वाधिक है?

(A) मध्य महाद्वीपीय
(B) परिप्रशांत महासागरीय
(C) मध्य अटलाण्टिक
(D) अन्तराप्लेट ज्वालामुखी

9. वर्ष 2023 में अर्थ आवर किस दिन मनाया जाएगा?

(A) 15 मार्च
(B) 20 मार्च
(C) 25 मार्च
(D) 30 मार्च

10. भारत ने अपना पहला अर्थ आवर कब मनाया?

(A) वर्ष 2000 में
(B) वर्ष 2005 में
(C) वर्ष 2009 में
(D) वर्ष 2019 में

11. ध्रुवीय कोड (Polar Code) क्या है?

(A) ध्रुवीय जलराशियों में परिचालन कर रहे ना जहाज़ों के लिए यह सुरक्षा का अंतर्राष्ट्रीय कोड है।
(B) यह उत्तरी ध्रुव के आस-पास के देशों का ध्रुवीय क्षेत्र में अपने राज्यक्षेत्रों के सीमांकन का समझौता है।
(C) यह उत्तरी ध्रुव और दक्षिणी ध्रुव में अनुसंधान करने वाले वैज्ञानिकों के देशों द्वारा अपनाए जाने वाले मानकों का समुच्चय है।
(D) यह आर्कटिक कौन्सिल के सदस्य देशों का व्यापारिक और सुरक्षा समझौता है।

12. 24वीं समांतर रेखा किसके बीच है?

(A) भारत और अफगानिस्तान
(B) भारत और पाकिस्तान
(C) उत्तरीवियतनाम तथा दक्षिणी वियतनाम
(D) फ्रांस तथा जर्मनी

13. सौर परिवार का सबसे बड़ा ग्रह कौन सा है?

(A) शुक्र
(B) बृहस्पति
(C) मंगल
(D) बुध

14. 17 वी समांतर रेखा किस देश का विभाजन करती थी?

(A) भारत और अफगानिस्तान
(B) भारत और पाकिस्तान
(C) उत्तरीवियतनाम तथा दक्षिणी वियतनाम
(D) फ्रांस तथा जर्मनी

15. फ्रांस और जर्मनी के बीच की रेखा कौन सी है?

(A) डूरंड रेखा
(B) मैगीनाट रेखा
(C) मैकमोहन रेखा
(D) मैनरहीम रेखा