भौतिक विज्ञान

1. समुद्र की सीपी किस कारण से सुनहरी दिखाई देती है?
Question Asked : SSC CHSL (10+2) DEO & LDC Exam, 09-11-2014

(A) विवर्तन
(B) परिक्षेपण
(C) ध्रुवण
(D) परावर्तन

2. प्रकाशीय फाइबर किस सिद्धांत पर कार्य करता है?
Question Asked : SSC CGL Tier-I Exam 19-10-2014 Ist Shift

(A) अपवर्तन
(B) प्रकीर्णन
(C) व्यतिकरण
(D) पूर्ण आंतरिक परावर्तन

3. ऑप्टिकल फाइबर का प्रयोग किसमें किया जाता है?
Question Asked : RRB Ranchi-Asst. Driver (Diesel/Electric) 2002

(A) संचार में
(B) बुनने में
(C) संगीत के औजार से
(D) खाने के उद्योग से

4. कैमरे में किस प्रकार का लेंस उपयोग किया जाता है?
Question Asked : RRB Chennai (TC & CC) 2002

(A) उत्तल (Convex)
(B) अवतल (Concave)
(C) वर्तुलाकार (Spherical)
(D) समान मोटाई का (Uniform thickness)

5. समुद्र का रंग नीला क्यों दिखाई देता है?
Question Asked : RRB Bhopal (Train Clark) 2003

(A) समुद्री जल की अशुद्धियां द्वारा नीले प्रकाश का अपवर्तन
(B) समुद्री जल द्वारा नीले आसमान का परावर्तन
(C) नीले रंग को छोड़कर शेष रंगों को समुद्री जल के अणु अवशोषित कर लेते हैं
(D) जल के अणुओं द्वारा नीचे प्रकाश का प्रकीर्णन

6. आकाश में तारे टिमटिमाते क्यों दिखते हैं?
Question Asked : RRB Ranchi, JE Exam 19-12-2004

(A) प्रकाश का अपर्वतन
(B) प्रकाश का परार्वतन
(C) प्रकाश का विवर्तन
(D) प्रकाश का वर्ण-विक्षेपण

7. किस रंग का तरंगदैर्ध्य कम होता है?
Question Asked : RRB Ranchi, TA Exam 30-01-2005

(A) बैंगनी
(B) लाल
(C) हरा
(D) नीला

8. किस माध्यम में ध्वनि की गति उच्चतम होती है?
Question Asked : भारतीय डाक विभाग PA/SA 22-03-2015, परीक्षा, (दिल्ली क्षेत्र : द्वितीय पाली)

(A) जल
(B) हाइड्रोजन गैस
(C) निर्वात
(D) ताम्र

9. ध्वनि की उच्चता किस पर निर्भर करती है?
Question Asked : SSC CHSL (10+2) DEO एवं LDC 16-11-2014, (पटना क्षेत्र : प्रथम पाली)

(A) आवृत्ति
(B) तरंगदैर्ध्य (वेवलेन्थ)
(C) आयाम
(D) तारत्व (पिच)

10. सूर्य की ऊष्मा पृथ्वी पर कैसे पहुंचती है?
Question Asked : SSC CPO Sub Insp Exam 05-09-2004

(A) परावर्तन द्वारा
(B) चालन द्वारा
(C) विकिरण द्वारा
(D) संवहन द्वारा

11. एक नैनोमीटर किसके बराबर होता है?
Question Asked : बिहार SSC CGL मुख्य परीक्षा, 27-01-2013

(A) 109 mm
(B) 10-9 mm
(C) 10-9 cm
(D) 10-7 cm

12. एक माइक्रोन किसके बराबर होता है?
Question Asked : SSC CHSL (10+2) DEO & LDC

(A) 10-9 मीटर
(B) 10-12 मीटर
(C) 10-6 मीटर
(D) 10-15 मीटर

13. रॉकेट किस सिद्धांत पर कार्य करती है
Question Asked : SSC Multi Tasking Staff Exam 16-02-2014 IInd Sitting

(A) न्यूटन का तृतीय नियम
(B) न्यूटन का प्रथम नियम
(C) न्यूटन का द्वितीय नियम
(D) आर्किमिडीज का सिद्धांत

14. रंगीन फोटोग्राफी का आविष्कार किसने किया था?
Question Asked : SSC CGL 2017

(A) रॉर्बट नाएसी
(B) एनरिको फर्मी
(C) मेजॉन लागी बेयर्ड
(D) जेम्स क्लार्क मैक्सवेल

15. आवेशित चालक में विद्युत चार्ज कहां उपस्थित होता है?
Question Asked : SSC CHSL Tier 2016

(A) केंन्द्र पर
(B) वस्तु चालक के बाहर
(C) वस्तु की प्रकृति पर निर्भर करता है
(D) वस्तु की बाहरी सतह पर