भौतिक विज्ञान

1. साबुन के पतले झाग में चमकदार रंगों का बनना किस परिघटना का परिणाम है?
Question Asked : IAS 1993

(A) बहुलित परावर्तन और व्यतिकरण
(B) बहुलित अपवर्तन और परिक्षेपण
(C) अपवर्तन और परिक्षेपण
(D) ध्रुवण और व्यतिकरण

2. लेंस की शक्ति का मात्रक क्या होता है?
Question Asked : RRB Ranchi, JE Exam 19-12-2004

(A) डायोप्टर
(B) मीटर
(C) गेज
(D) किलोवाट

3. प्रकाश के अपवर्तन से कौन-सा कारण उत्तरदायी है?
Question Asked : RRB Chandigarh ESM-G-II Exam 31-10-2008

(A) प्रकाशीय घनत्व
(B) प्रकाश की आवृत्ति
(C) मध्य का आपतन का कोण
(D) द्रव्यमान घनत्व

4. अनुनाद किससे संबंधित घटना है?
Question Asked : RRB रांची रेलवे ग्रुप 'डी' परीक्षा, 01-12-2013

(A) आयाम
(B) तरंगदैर्ध्य
(C) आवृत्ति
(D) इनमें से कोई नहीं

5. पृथ्वी की सतह पर ऊष्मा का चरम स्त्रोत क्या है?
Question Asked : RRB Ahmedabad, D.D/SPW Exam 17-10-2004

(A) सौर ऊर्जा
(B) विकिरण ऊर्जा
(C) नाभिकीय ऊजर्र
(D) पृथ्वी के क्रास्ट का आंतरिक ताप

6. ठोस से सीधे वाष्प में बदलने की प्रक्रिया क्या कहलाती है?
Question Asked : RRC ईस्टर्न रेलवे ग्रुप 'डी' परीक्षा, 09-11-2014 (प्रथम पाली)

(A) आसवन
(B) अवसादन
(C) निस्तारण
(D) उर्ध्वपातन

7. झील का पानी जमने पर सबसे पहले बर्फ कहां से जमना शुरु होती है?
Question Asked : भारतीय डाक विभाग सहायक परीक्षा, 27-04-2014 (छत्तीसगढ़ क्षेत्र)

(A) नीचे से
(B) बीच से
(C) ऊपर से
(D) इनमें से कोई नहीं

8. इन्फ्लेशन का क्या अर्थ है?
Question Asked : SSC CHSL (10+2) DEO एवं LDC परीक्षा 02-11-2014 (पटना क्षेत्र : प्रथम पाली)

(A) ऊष्मारोधी सामग्रियां
(B) आने वाली सौर विकिरण
(C) अविलेय सामग्रियां
(D) उपर्युक्त में से कोई भी नहीं

9. ऊनी कपड़े सूती वस्त्रों की अपेक्षा क्यों गर्म होते हैं?
Question Asked : RRB Kolkata, Bhubaneshwar (Traffic Apprentice) 2002

(A) ताप के अच्छे शोषक होते हैं
(B) ताप के अच्छे रोधक होते हैं
(C) ताप के अच्छे वितरक होते हैं
(D) ताप के अच्छे संग्राहक होते हैं

10. तूफान में घरों की छतें किस सिद्धांत के अनुसार उड़ जाती है?
Question Asked : UPSC-CDS सामान्य ज्ञान परीक्षा, 16-09-2012

(A) जड़ता नियम
(B) बरनौली सिद्धांत
(C) आर्किमिडीज सिद्धांत
(D) पास्कल नियम

11. भोथरा चाकू से चीजों को काटना क्यों मुश्किल होता है?
Question Asked : UPSC-CDS सामान्य ज्ञान परीक्षा, 16-09-2012

(A) किसी दिए गए बल के लिए चाकू द्वारा लगाया गया दाब उसके भोथरेपन में वृद्धि के साथ-साथ बढ़ता है।
(B) किसी दिए गए बल के लिए चाकू द्वारा लगाये गये दाब को चाकू द्वारा लगाये गये दाब को चाकू की तेज धार कम कर देती है
(C) किसी दिए गए बल के लिए दाब को भोथरा चाकू कम कर देता है
(D) भोथरा चाकू प्रतिच्छेद-क्षेत्र को कम कर देता है।

12. लक्स की इकाई क्या है?
Question Asked : बिहार SSC CGL मुख्य परीक्षा, 27-01-2013

(A) ताप
(B) द्रव्यमान
(C) बल
(D) प्रदीप्ति

13. प्रेशर कुकर के अंदर का उच्चतम ताप किस पर निर्भर करेगा?
Question Asked : UPPSC 1995

(A) ऊपर के छेद के क्षेत्रफल एवं उस पर रखे गये वजन पर
(B) ऊपर के छेद के क्षेत्रफल एवं पकाए जाने वाले पदार्थ पर
(C) ऊपर के छेद पर रखे गये वजन एवं पकाए जाने वाले पदार्थ पर
(D) ऊपर के छेद के क्षेत्रफल पर

14. कोहरा के समय हम लोग किस कारण देख नहीं पाते हैं?
Question Asked : FCI सहायक ग्रेड-III Paper-I (South Zone) Exam 02-08-2015, (द्वितीय पाली)

(A) प्रकाश का परावर्तन
(B) आन्तरिक परावर्तन
(C) प्रकाश का बिखराव
(D) इनमें से कोई नहीं

15. प्राथमिक रंग कौन से हैं?
Question Asked : SSC CHSL (10+2) DEO & LDC Exam, 09-11-2014

(A) लाल, नीला और पीला
(B) लाल, नीला और हरा
(C) लाल, पीला और हरा
(D) पीला, नीला और हरा