11. भोथरा चाकू से चीजों को काटना क्यों मुश्किल होता है?
Question Asked : UPSC-CDS सामान्य ज्ञान परीक्षा, 16-09-2012
(A) किसी दिए गए बल के लिए चाकू द्वारा लगाया गया दाब उसके भोथरेपन में वृद्धि के साथ-साथ बढ़ता है।
(B) किसी दिए गए बल के लिए चाकू द्वारा लगाये गये दाब को चाकू द्वारा लगाये गये दाब को चाकू की तेज धार कम कर देती है (C) किसी दिए गए बल के लिए दाब को भोथरा चाकू कम कर देता है
(D) भोथरा चाकू प्रतिच्छेद-क्षेत्र को कम कर देता है।
13. प्रेशर कुकर के अंदर का उच्चतम ताप किस पर निर्भर करेगा?
Question Asked : UPPSC 1995
(A) ऊपर के छेद के क्षेत्रफल एवं उस पर रखे गये वजन पर
(B) ऊपर के छेद के क्षेत्रफल एवं पकाए जाने वाले पदार्थ पर
(C) ऊपर के छेद पर रखे गये वजन एवं पकाए जाने वाले पदार्थ पर
(D) ऊपर के छेद के क्षेत्रफल पर