Question Asked : [UPSC CDS Exam, सामान्य ज्ञान परीक्षा, 09-10-2011]
(A) किसी दिए गए बल के लिए चाकू द्वारा लगाया गया दाब उसके भोथरेपन में वृद्धि के साथ-साथ बढ़ता है
(B) किसी दिए गए बल के लिए चाकू द्वारा लगाये गये दाब को चाकू की तेज धार कम कर देती है (C) किसी दिए गए बल के लिए दाब को भोथरा चाकू कम कर देता है
(D) भोथरा चाकू प्रतिच्छेद-क्षेत्र को कम कर देता है
(A) ब्रह्माण्ड (Universe) में सभी स्थान पर बराबर होगा
(B) पृथ्वी पर सभी स्थानों पर बराबर होगा (C) पृथ्वी पर स्थान के अक्षांश पर निर्भर करता है
(D) चंद्रमा पर अधिक है, क्योंकि उसके व्यास कम है
(A) पानी का क्वथनांक घट जाता है (B) पानी का क्वथनांक बढ़ जाता है
(C) यह ऊष्मा का जल्दी अवशोषण करता है
(D) ऊष्मा अधिक समय तक के लिए सुरक्षित रखी जाती है