भौतिक विज्ञान

1. कार्य करने की क्षमता को क्या कहते हैं?
Question Asked : [IB वैयक्तिक सहायक एवं कनिष्क आसूचना अधिकरी ग्रेड-II परीक्षा, 29-06-2014]

(A) शक्ति
(B) ऊर्जा
(C) दक्षता
(D) संवेग

2. वाशिंग मशीन किस सिद्धांत पर काम करती है?
Question Asked : [IB वैयक्तिक सहायक एवं कनिष्क आसूचना अधिकारी ग्रेड-II परीक्षा, 29-06-2014]

(A) डिफ्यूजन
(B) रिवर्स ऑस्मोसिस
(C) सेंट्रीफ्यूगेशन
(D) इनमें से कोई नहीं

3. मोथरे चाकू से चीजों को काटना क्यों मुश्किल है?
Question Asked : [UPSC CDS Exam, सामान्य ज्ञान परीक्षा, 09-10-2011]

(A) किसी दिए गए बल के लिए चाकू द्वारा लगाया गया दाब उसके भोथरेपन में वृद्धि के साथ-साथ बढ़ता है
(B) किसी दिए गए बल के लिए चाकू द्वारा लगाये गये दाब को चाकू की तेज धार कम कर देती है
(C) किसी दिए गए बल के लिए दाब को भोथरा चाकू कम कर देता है
(D) भोथरा चाकू प्रतिच्छेद-क्षेत्र को कम कर देता है

4. दो धातुओं के बीच घर्षण का क्या कारण है?
Question Asked : [RRB हाजीपुर रेलवे ग्रुप 'D' Exam 24-06-2012 IInd Shift]

(A) परस्पर आकर्षण
(B) परस्पर विकर्षण
(C) दोनों के बीच कुछ एड्हेसिव फोर्स
(D) उनके पृष्ठों पर अनियमितता

5. किस स्थान पर गुरुत्वाकर्षण बल सबसे अधिक है?
Question Asked : [Bihar SSC CGL Exam 27-01-2013]

(A) माउंट एवरेस्ट की चोटी पर
(B) कुतुबमीनार के ऊपर
(C) भू-मध्य रेखा पर
(D) अंटाकर्टिका के कैंप में

6. सितारों की दूरी किससे मापी जाती है?
Question Asked : [SSC CHSL (10 + 2) DEO LDC Exam 16-11-2014, I Shift]

(A) गैलेक्सीय यूनिट
(B) तारकीय मील
(C) अंतरिक्ष किलोमीटर
(D) प्रकाश वर्ष

7. प्लांक नियतांक की इकाई क्या है?
Question Asked : [SSC CHSL (10 + 2) DEO LDC Exam 02-11-2014, IInd Shift]

(A) Js
(B) Js-2
(C) J/S
(D) Js2

8. लोहे की सुई पानी की सतह पर किस कारण तैरती है?
Question Asked : [SSC CAPFs SI CISF ASI Exam 22-06-2014]

(A) पृष्ठ तनाव
(B) पृष्ठ ऊर्जा
(C) श्यानता
(D) आसंजी बल

9. गुरुत्वीय त्वरण का मान कितना होता है?
Question Asked : [RAS PCS 1995]

(A) ब्रह्माण्ड (Universe) में सभी स्थान पर बराबर होगा
(B) पृथ्वी पर सभी स्थानों पर बराबर होगा
(C) पृथ्वी पर स्थान के अक्षांश पर निर्भर करता है
(D) चंद्रमा पर अधिक है, क्यों​कि उसके व्यास कम है

10. न्यूटन सेकंड किसका मात्रक है?
Question Asked : [CDS 2000]

(A) ऊर्जा (Energy)
(B) शक्ति (Power)
(C) बल (Force)
(D) संवेग (Momentum)

11. धातु की शुद्धता का निर्धारण किसकी सहायता से किया जा सकता है?
Question Asked : [SSC CAPFs SI CISF ASI Exam 22-06-2014]

(A) पास्कल नियम
(B) बॉयल नियम
(C) आर्किमिडीज का सिद्धांत
(D) द्रव्यमान संरक्षण का सिद्धांत

12. बारिश की बूंदे किसके कारण गोल होती है?
Question Asked : [RRB Chennal, Bangalore Diesel Driver 2002]

(A) वायुमंडल घर्षण
(B) पृष्ठ तनाव
(C) गोलाकार पृथ्वी का गुरुत्व
(D) बरसाती जल की श्यानता (Viscosity)

13. प्रेशर कुकर में खाना जल्दी क्यों बनता है?
Question Asked : [UPPSC 1992]

(A) पानी का क्वथनांक घट जाता है
(B) पानी का क्वथनांक बढ़ जाता है
(C) यह ऊष्मा का जल्दी अवशोषण करता है
(D) ऊष्मा अधिक समय तक के लिए सुरक्षित रखी जाती है

14. हवाई जहाज से यात्रा करते समय पेन से स्याही निकलने लगती है?
Question Asked : [UPPSC 1992]

(A) वायुदाब में कमी के कारण
(B) वायुदाब में वृद्धि के कारण
(C) स्याही के आयतन में वृद्धि के कारण
(D) अत्यधिक भार के कारण

15. किसी लिफ्ट में बैठे हुए व्यक्ति को अपना भार कब अधिक मालूम पड़ेगा?
Question Asked : [UPPSC 1990]

(A) जब लिफ्ट त्वरित गति से ऊपर जा रही हो
(B) जब लिफ्ट त्वरित गति से नीचे आ रही हो
(C) समान वेग से ऊपर जा रही हो
(D) समान वेग से नीचे आ रही हो