भौतिक विज्ञान

1. ‘सोनार’ अधिकांशत: प्रयोग में लाया जाता है?
Question Asked : [UPPSC PT Exam 19-12-2004]

(A) अंतरिक्ष यात्रियों द्वारा
(B) डॉक्टरों द्वारा
(C) इंजीनियरों द्वारा
(D) नौसंचालकों द्वारा

2. मेघनाद साहा किस योगदान के लिए जाने जाते हैं?
Question Asked : [RRB Secunderabad TA Exam 22-08-2004]

(A) खगेाल-विज्ञान (एस्ट्रोनोमी)
(B) खगोल-भौतिकी (एस्ट्रोफिजिक्स)
(C) जीवाश्म-विज्ञान
(D) परमाणु ऊर्जा

3. ब्लैक होल की जानकारी सर्वप्रथम किसने दी थी?
Question Asked : [UPPSC प्रांरभिक परीक्षा, 29-03-2015]

(A) हरमान बाण्डी ने
(B) मेघनाथ साहा ने
(C) एस. चंद्रशेखर ने
(D) जे वी नर्लिकर ने

4. ब्लैक होल (Black Hole) क्या होते हैं?
Question Asked : [IB वैयक्तिक सहायक एवं कनिष्क आसूचना अधिकारी ग्रेड-II परीक्षा, 29-06-2014]

(A) ओजोन स्तर में छिद्र
(B) त्रिविम में छिद्र
(C) प्रकाश विहीन त्रिविम
(D) त्रिविम में ऐसी जगह जहां का गुरुत्वाकर्षण प्रकाश किरण पुंज को भी बाहर नहीं जाने देता

5. सूर्य के प्रकाश को पृथ्वी तक पहुंचने में कितना समय लगता है?
Question Asked : [RRC मुंबई रेलवे ग्रुप 'डी' परीक्षा, 02-11-2014 प्रथम पाली]

(A) 15 मिनट
(B) 8 मिनट
(C) 5 मिनट
(D) शून्य मिनट

6. ‘ब्लैक होल’ (Black Hole) क्या है?
Question Asked : [RRC मुंबई रेलवे ग्रुप 'डी' परीक्षा, 02-11-2014 प्रथम पाली]

(A) एक हवाई जहाज में उड़ान रिकॉर्डर
(B) अंटाकर्टिका में एक जगह
(C) सूर्य पर एक जगह
(D) ढह सितारा (A collapsed star)

7. ग्रह गति नियम का निरूपण किसने किया था?
Question Asked : [RRC मुंबई रेलवे ग्रुप 'डी' परीक्षा, 02-11-2014 प्रथम पाली]

(A) निकॉलेस कोपरनिकस
(B) जॉनीस केप्लर
(C) इसका न्यूटन
(D) गैलिलियो

8. कणों के द्वारा हीट ट्रांसफर की क्रिया को कहते हैं?
Question Asked : [RRC मुंबई रेलवे ग्रुप 'डी' परीक्षा, 02-11-2014 प्रथम पाली]

(A) कनवेक्शन
(B) कनडक्शन
(C) रेडियेशन
(D) इनमें से कोई नहीं

9. सूर्य अपनी ऊर्जा किस ​प्रकार प्राप्त करता है?
Question Asked : [RRC मुंबई रेलवे ग्रुप 'डी' परीक्षा, 02-11-2014 प्रथम पाली]

(A) गुरुत्वाकर्षण बल से
(B) नाभिक विखंडन से
(C) वायुमंडलीय बल से
(D) इनमें से कोई नहीं

10. आइंस्टीन को नोबेल पुरस्कार क्यों दिया गया?
Question Asked : [IB वैयक्तिक सहायक एवं कनिष्क आसूचना अधिकारी ग्रेड-II परीक्षा, 27-06-2014]

(A) सापेक्षता के सिद्धांत के लिये
(B) ब्राउनी गति के लिये
(C) प्रकाश-वैद्युत प्रभाव के लिये
(D) ठोसों की विशिष्ट ऊष्मा के लिये

11. क्रायोजेनिक इंजन कहां उपयोग होता है?
Question Asked : [IB वैयक्तिक सहायक एवं कनिष्क आसूचना अधिकारी ग्रेड-II परीक्षा, 27-06-2014]

(A) रॉकेट टेक्नोलॉजी
(B) सबमरीन्स
(C) सुपर कन्डक्टर्स
(D) डीपफ्रीजर्स

12. रडार का प्रयोग किसलिए किया जाता है?
Question Asked : [RRB Channai, Bangalore Diesel Driver 2002]

(A) सौर विकिरण का पता लगाने के लिए
(B) जहाजों, वायुयानों आदि को ढूंढना एवं मार्ग निर्देश करने के लिए
(C) ग्रहों को देखने के लिए
(D) भूकंपो की तीव्रता पता करने के लिए

13. डायोड से धारा कितनी दिशाओं में बहती है?
Question Asked : [RRB Channai, Bangalore Diesel Driver 2002]

(A) एक दिशा में
(B) दोनों दिशा में
(C) डायोड से धारा प्रवाहित नहीं होती है
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

14. तारे अपनी ऊर्जा कहां से प्राप्त करते हैं?
Question Asked : [UPPSC 2000]

(A) नाभिकीय संलयन से
(B) नाभ्किीय संलयन और गुरुत्वीय संकुचन से
(C) रासायनिक अभिक्रिया से
(D) नाभिकीय विखंडन से

15. सूर्य की ऊर्जा किस माध्यम से उत्पन्न होती है?
Question Asked : [UPPSC 1996]

(A) आयतन द्वारा
(B) नाभिकीय संलयन द्वारा
(C) नाभिकीय विखंडन द्वारा
(D) ऑक्सीकरण द्वारा