14. क्यों लोहे का टुकड़ा पारा में तैरता है और पानी में डूब जाता है?
Question Asked : [RRB Ahmedabad, DD/SPW Exam 17-10-2004]
(A) पारा का घनत्व पानी के घनत्व से अधिक होता है इसलिए पारा में उत्प्लावन, से कम है।
(B) पारा का घनत्व पानी के घनत्व से अधिक होता है, इसलिए पारा में उत्प्लावन पानी के उत्प्लावन से अधिक है।
(C) क्योंकि एक लोहे का टुकड़ा बहुत ही विशिष्ट प्रकार का होता है।
(D) क्योंकि एक लोहे का टुकड़ा पारा में विद्युत ऊर्जा प्राप्त कर लेती है।