भौतिक विज्ञान

1. ध्वनि की उच्चता किस पर निर्भर करती है?
Question Asked : [SSC CGL Tier-I Re exam-2011 27-04-2014]

(A) आवृत्ति
(B) तरंगदैर्ध्य (वेवलेन्थ)
(C) आयाम
(D) तारत्व (पिच)

2. ध्वनि तरंगे किसके कारण प्रतिध्वनि उत्पन्न करती हैं?
Question Asked : [SSC CGL Tier-I Re exam-2011 27-04-2014]

(A) अपवर्तन
(B) विवर्तन
(C) परावर्तन
(D) अवशोषण

3. ध्वनि की गति सबसे तेज किसमें होती है?
Question Asked : [SSC Grad, PT 2004]

(A) जल में
(B) वायु में
(C) कांच में
(D) ग्लिसरीन में

4. पानी का त्रिगुणात्मक बिंदु कितना होता है?
Question Asked : [RRB ASM Exam, 2009]

(A) 273.16° सेल्सियस
(B) 273.16° फॉरेनहाइट
(C) 273.16° केल्विन
(D) 273.16° केल्विन

5. अत्यधिक शीत ऋतु में पहाड़ों पर पानी की पाइप लाइनें क्यों फट जाती हैं?
Question Asked : [RRB Mumbai (Group D) 2003]

(A) पाइप ठंडक से सिकुड़ जाता है।
(B) पाइप में पानी जमने पर सिकुड़ जाता है
(C) पाइप में पानी जमने पर फैल जाता हैं
(D) पाइप ठंडक पाकर बढ़ जाते है

6. दो रेलों में मध्य जोड़ पर एक छोटा-सा स्थान क्यों छोड़ा जाता है?
Question Asked : [RRB Kolkata, Bhubaneshwar TC 2003]

(A) क्योंकि ऐसे स्थान छोड़ने से कुछ लागत बचेगी
(B) क्योंकि धातु गर्म करने पर फैलती है तथा ठंडी करने पर संकुचित होती है
(C) आवश्यक गुरुत्व बल उत्पन्न करने के लिए
(D) इनमें से कोई नहीं

7. आण्विक संघटन के द्वारा ऊष्मा का सम्प्रेषण क्या कहलाता है?
Question Asked : [RRB Kolkata, Bhubaneshwar TC 2003]

(A) चालन
(B) संवहन
(C) विकिरण
(D) प्रकीर्णन

8. रेफ्रिजरेटर में थर्मोस्टेट का कार्य क्या है?
Question Asked : [UPPSC 1994]

(A) तापमान को कम करना
(B) हिमायन ताप को बढ़ाना
(C) एक समान तापमान को बनाये रखना
(D) गलनांक का घटाना

9. केल्विन मान से मानव शरीर का सामान्य ताप है?
Question Asked : [SSC CPO Sub Insp Exam 05-09-2004]

(A) 280
(B) 290
(C) 300
(D) 310

10. भूमंडलीय तापन का कारण क्या है?
Question Asked : [SSC CPO Sub Insp Exam 05-09-2004]

(A) जीवाश्मी ईंधनों को जलाना
(B) बार-बार ज्वालामुखियों का फटना
(C) पेड़ों को काटना
(D) पृथ्वी सूर्य के निकट होती जा रही है

11. वायु की क्षैतिज गति से होने वाले ऊष्मा के अंतरण को कहते हैं?
Question Asked : [SSC Combined Matric Level PT Exam 30-03-2008]

(A) अभिवहन
(B) संवहन
(C) चालन
(D) विकिरण

12. किसी वस्तु का भार सबसे कम कहां पर होगा?
Question Asked : [RRC दक्षिणी पूर्व रेलेवे ग्रुप 'डी' परीक्षा, 23-11-2014 दिल्ली क्षेत्र]

(A) उत्तरी ध्रुव पर
(B) दक्षिणी ध्रुव पर
(C) भूमध्य रेखा पर
(D) पृथ्वी के केंद्र में

13. डेसिबल इकाई का प्रयोग क्या मापने में होता है?
Question Asked : [RRC इलाहाबाद ग्रुप परीक्षा, 17-10-2013]

(A) प्रकाश
(B) ध्वनि
(C) भूकंप
(D) उपर्युक्त में कोई नहीं

14. मनुष्य कितने डेसीबल की ध्वनि सुन सकता है?
Question Asked : [RRB बिलासपुर रेलवे ग्रुप 'डी' परीक्षा, 08-12-2013]

(A) 30 डेसीबल
(B) 80 डेसीबल
(C) 100 डेसीबल
(D) 160 डेसीबल

15. गुरुत्वाकर्षण का सार्वत्रिक नियम किसने दिया?
Question Asked : [RRB बिलासपुर रेलवे ग्रुप 'डी' परीक्षा, 08-12-2013]

(A) गैलिलियो
(B) न्यूटन
(C) कोपरनिकस
(D) आइंन्स्टीन