भौतिक विज्ञान

1. चाँद पर उतरने वाला पहला मनुष्य कौन था?
Question Asked : [बिहार SSC CGL मुख्य परीक्षा 27-01-2013]

(A) यूरी गागरिन
(B) नील आर्मस्ट्रांग
(C) राकेश शर्मा
(D) रॉबर्ट मेडेरीज

2. रात्रि को आकाश में कौन-सा ग्रह लाल दिखता है?
Question Asked : [बिहार SSC CGL मुख्य परीक्षा 27-01-2013]

(A) बुध
(B) मंगल
(C) वृहस्पति
(D) शनि

3. ओजोन छिद्र सबसे अधिक किसके ऊपर बन रहा है?
Question Asked : [बिहार SSC CGL मुख्य परीक्षा 27-01-2013]

(A) अफ्रीका
(B) भारत
(C) अंटार्कटिका
(D) यूरोप

4. सौर ऊर्जा (Solar Energy) का स्त्रोत है
Question Asked : [बिहार SSC CGL मुख्य परीक्षा 27-01-2013]

(A) नाभिकीय विखंडन
(B) गुरुत्वीय संकुचन
(C) दहन
(D) नाभिकीय संलयन

5. विद्युत चुंबकीय तरंगें क्या होती हैं?
Question Asked : [SSC 2008]

(A) एक्स किरणें
(B) बीटा किरणें
(C) पराश्रव्य किरणें
(D) अल्फा किरणें

6. सिल्वा (SILVA) क्या है?
Question Asked : [NDA 2008]

(A) एड्स की नवीनतम औषधि
(B) नव उत्पादित समस्थानिक
(C) फ्रांस द्वारा प्रायोजित यूरेनियम संवर्धन की परमाणु लेजर विधि
(D) क्रायोजेनिक इंजन का ईंधन

7. तारापुर परमाणु संयंत्र कहाँ स्थित है?
Question Asked : [SSC Combined Matric Level PT Exam 30-03-2008]

(A) राजस्थान
(B) महाराष्ट्र
(C) गुजरात
(D) उत्तर प्रदेश

8. भारत में स्थापित पहला परमाणु संयंत्र कौन सा है?
Question Asked : [SSC Combined Matric Level PT Exam 30-03-2008]

(A) कैंसर चिकित्सा में
(B) ह्रदय की चिकित्सा में
(C) आंख की चिकित्सा में
(D) गुर्दे की चिकित्सा में

9. लेजर बीम का उपयोग किसमें होता है?
Question Asked : [SSC Grad PT 2000]

(A) कैंसर चिकित्सा में
(B) ह्रदय की चिकित्सा में
(C) आंख की चिकित्सा में
(D) गुर्दे की चिकित्सा में

10. एक कृत्रिम उपग्रह में विद्युत ऊर्जा का स्त्रोत क्या होता है?
Question Asked : [UP PSC 2000]

(A) थर्मोपाइल
(B) सौर सेल
(C) डाइनेमो
(D) लघु नाभिकीय रिएक्टर

11. एम्पियर घंटा (Ampere-hour) किसका मात्रक है?
Question Asked : [RRB Ranchi, ASM Exam 08-08-2004]

(A) शक्ति
(B) ऊर्जा
(C) धारा की प्रबलता
(D) आवेश की मात्रा

12. शुष्क सेल में किस तरह की ऊर्जा निहित होती है?
Question Asked : [RRB Ranchi, ASM Exam 08-08-2004]

(A) यांत्रिक
(B) वैद्युत
(C) रासायनिक
(D) ताप

13. विद्युत मात्रा की इकाई क्या है?
Question Asked : [SSC CPO Sub Insp Exam 05-09-2004]

(A) एम्पीयर
(B) ओम
(C) वोल्ट
(D) कूलांब

14. बिजली के बल्ब का फिलामेंट किसका बना होता है?
Question Asked : [SSC CPO Sub Insp Exam 05-09-2004]

(A) नाइक्रोम का
(B) लोहे का
(C) टंगस्टन का
(D) कान्स्टंटन का

15. बैटरी के प्रचालन का मूल सिद्धांत क्या है?
Question Asked : [SSC CPO Sub Insp Exam 05-09-2004]

(A) अम्ल आधारित अंतर्किया
(B) अपोहन (डायालाइसिस)
(C) विद्युत-अपघट्य
(D) उपापचयन