भौतिक विज्ञान

1. नैनोमीटर का उपयोग किसमें किया जाता है?
Question Asked : [UP PSC 1990]

(A) वायुदाब
(B) गैसों का दाब
(C) द्रवों का घनत्व
(D) सतह पर तेल का दबाव

2. नियॉन लैंप का आविष्कार किसने किया था?
Question Asked : [RRB Gorakhpur JE Exam 19-12-2004]

(A) एम लमान
(B) जार्जस क्लाड
(C) सैमुएल कोहेन
(D) लुई प्रिंस

3. साहा परमाणु भौतिकी संस्थान कहाँ स्थित है?
Question Asked : [SSC CPO Sub Insp Exam 05-09-2004]

(A) मुंबई में
(B) कोलकाता में
(C) चेन्नई में
(D) नई दिल्ली में

4. हे-ब्रिज (Hay’s Bridge) से किसको मापा जाता है?
Question Asked : [RRB AJE S/T Exam 11-04-2004]

(A) इंडक्टेंस
(B) कैपिसिटेंस
(C) प्रतिरोध
(D) आवृत्ति

5. सोलर सिस्टम को किसने खोजा था?
Question Asked : [RRB Ranchi, ASM Exam 08-08-2004]

(A) कोपरनिकस
(B) केप्लर
(C) आर्यभट्ट
(D) न्यूटन

6. चुंबकीय कंपास की सुई किस ओर इंगित करती हैं?
Question Asked : [RRB Ranchi, ASM Exam 08-08-2004]

(A) चुंबकीय उत्तर
(B) चुंबकीय दक्षिण
(C) चुंबकीय उत्तर एवं चुंबकीय दक्षिण
(D) इनमें से कोई नहीं

7. विद्युत बल्ब का तन्तु किसका बना होता है?
Question Asked : [RRB Ranchi, ASM Exam 08-08-2004]

(A) तांबा
(B) लोहा
(C) एल्युमीनियम
(D) टंगस्टन

8. विद्युत प्रतिरोध की इकाई क्या होती है?
Question Asked : [ESIC महाराष्ट्र क्षेत्र मल्टी-टास्किंग स्टाफ परीक्षा, 29-04-2012]

(A) ओम
(B) वोल्ट
(C) वॉट
(D) क्वायर

9. किस ग्रह को सूर्य का एक चक्कर लगाने में सबसे अधिक समय लगता है?
Question Asked : [RRC दिल्ली रेलवे ग्रुप 'डी' परीक्षा, 16-11-2014 प्रथम पाली]

(A) जुमींटर ग्रह
(B) यूरेनस ग्रह
(C) प्लूटो ग्रह
(D) नेप्चून ग्रह

10. सूर्य से सबसे नजदीक ग्रह कौन सा है?
Question Asked : [RRC दिल्ली रेलवे ग्रुप 'डी' परीक्षा, 16-11-2014 प्रथम पाली]

(A) शनि
(B) वृहस्पति
(C) मंगल
(D) बुध

11. पृथ्वी की गोलाकार छाया चन्द्रमा पर कब पड़ती है?
Question Asked : [बिहार SSC CGL मुख्य परीक्षा 27-01-2013]

(A) चंद्रग्रहण के समय
(B) आंशिक सूर्यग्रहण के समय
(C) पूर्ण सूर्यग्रहण के समय
(D) उपर्युक्त में से कभी नहीं

12. सबसे अधिक तेज कक्षीय गति वाला ग्रह कौनसा है?
Question Asked : [बिहार SSC CGL मुख्य परीक्षा 27-01-2013]

(A) बुध
(B) बृहस्पति
(C) शनि
(D) पृथ्वी

13. आकाश में सबसे चमकदार तारा कौन है?
Question Asked : [बिहार SSC CGL मुख्य परीक्षा 27-01-2013]

(A) प्रोक्समा सेन्तोरी
(B) बर्नार्ड
(C) नेबूला
(D) सिरियस

14. गैलीलियो गैलिली कौन थे?
Question Asked : [बिहार SSC CGL मुख्य परीक्षा 27-01-2013]

(A) खगोल विज्ञानी
(B) उपन्यासकार
(C) संगीतकार
(D) टेनिस चैम्पियन

15. इसरो (ISRO) का फुल फॉर्म क्या है?
Question Asked : [बिहार SSC CGL मुख्य परीक्षा 27-01-2013]

(A) इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन
(B) इंडियन सैटेलाइट रिमोट ऑर्गेनाइजेशन
(C) इंडियन शटल रिसर्च ऑफिस
(D) इंटरनेशनल सैटेलाइट रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन