भौतिक विज्ञान

1. स्पेस पेन के आविष्कारक कौन थे?
Question Asked : SSC CGL 2017

(A) पॉल सी फीशर
(B) रूडोल्फ डीजल
(C) राइट बंधु
(D) अलेक्जेण्डर फ्लेमिंग

2. सिलिकॉन (Silicon) एक है?
Question Asked : SSC MTS 2013

(A) अर्धचालक
(B) अवरोधक
(C) चालक
(D) विद्युत प्रतिरोधक

3. आई सी यू (ICU) का पूरा नाम क्या है?
Question Asked : SSC CHSL Tier 2016

(A) आन्तरिक परिपथ
(B) मुक्त परिपथ
(C) एकीकृत/समन्वित परिपथ
(D) संग्रहित/अंतनिर्हित परिपथ

4. विधुत हीटर में तार की कुंडली किस तत्व की बनी होती है?
Question Asked : SSC CHSL Tier 2016

(A) टंगस्टन
(B) नाइक्रोम
(C) कांसा
(D) इस्पात

5. भोजन की ऊर्जा किसमें मापी जाती है?
Question Asked : SSC CPO 2017

(A) केल्विन
(B) जूल
(C) कैलोरी
(D) सेल्सियम

6. किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब रेटिना पर कितने सेकंड तक बना रहता है?
Question Asked : SSC CGL 2017

(A) 1/10वां सेकेंड
(B) 1/8वां सेकेंड
(C) 1/16वां सेकेंड
(D) 1/5वां सेकेंड

7. मायोपिया रोग किससे संबंधित है?
Question Asked : SSC, Com. m-2000

(A) निकट दृष्टि दोष
(B) दृष्टिवैषस्य (एस्टिग्मेटिज्म)
(C) जरा दृष्टि दोष (प्रेसवायोपिया)
(D) दूर दृष्टिदोष (हायपरमेट्रोपिया)

8. रेलगाड़ियों में डायनेमोमीटर कार का प्रयोग किसलिए होता है?

(A) डाइनिंग सुविधा के लिए
(B) सैनिक उद्देश्य के लिए
(C) पर्यटकों के लिए
(D) पटरियों की अवस्था रिकॉर्ड करने के लिए

9. रेल की पटरी किस धातु की बनी होती है?

(A) मृदु इस्पात की
(B) क्रोम इस्पात की
(C) उच्च गति इस्पात की
(D) निम्न में से कोई नहीं

10. सुरंग निर्माण में कौन-सा रेल इंजन प्रयोग किया जाता है?

(A) भाप रेल इंजन
(B) विद्युत रेल इंजन
(C) स्टोरेज बैटरी रेल इंजन
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

11. तापमान को किससे मापा जाता है?

(A) ऑनिमोमीटर
(B) थर्मामीटर
(C) भूकंपमान
(D) बैरोमीटर

12. सापेक्ष आर्द्रता किससे मापा जाता है?

(A) अनिमोमीटर
(B) थर्मोमीटर
(C) क्रोनोमीटर
(D) हाइग्रोमीटर

13. पराबैंगनी किरणों की खोज किसने की थी?

(A) रदरफोर्ड
(B) जोहान विल्हेम रिटर
(C) विलियम हर्सेल
(D) ऑगस्ट काम्टे

14. रिमोट कंट्रोल का आविष्कार किसने किया?

(A) निकोला टेस्ला
(B) रोबेर्त अडलर
(C) यूजिन पोली
(D) स्टीव वोजनीयक

15. दो वस्तुओं के बीच कोणीय दूरी किससे मापा जाता है?

(A) स्पेक्ट्रोस्कोप
(B) स्पेक्ट्रोस्कोप
(C) स्पेरोमीटर
(D) षष्ठक