भौतिक विज्ञान

1. ऊष्मागतिकी का प्रथम नियम किसके संरक्षण से संबंधित है?
Question Asked : SSC CPO 2017

(A) ऊर्जा
(B) अणुओं की संख्या
(C) मोलों की संख्या
(D) तापमान

2. जल को 0°C से 100°C तक गर्म करने पर उसके आयतन पर क्या असर पड़ेगा?
Question Asked : SSC CGL 2002

(A) धीरे धीरे बढ़ता है
(B) धीरे धीरे घटता है
(C) पहले बढ़ता फिर घटाता है
(D) पहले घटता है फिर बढ़ता है

3. बोलोमीटर से क्या मापा जाता है?
Question Asked : SSC Tax Asst. 2009

(A) आवृत्ति
(B) तापमान
(C) वेग
(D) तरंग दैर्ध्य

4. विद्युत धारा का SI मात्रक क्या है?
Question Asked : SSC CGL 2017

(A) न्यूटन
(B) जूल
(C) एम्पीयर
(D) वाट

5. बल की एस आई इकाई क्या है?
Question Asked : SSC CGL 2017

(A) पास्कल
(B) बॉयल
(C) न्यूटन
(D) वाट

6. प्रकाशीय तंतु किस सिद्धांत पर कार्य करता है?
Question Asked : SSC CGL 2017

(A) परावर्तन
(B) अपवर्तन
(C) संचरण
(D) पूर्ण आंतरिक परावर्तन

7. प्रतिरोध की एस आई या अंतर्राष्ट्रीय मानक इकाई क्या है?

(A) ओम
(B) फैराडे
(C) हेनरी
(D) वेबर

8. अनुनाद श्रृंखला तंत्र के नियम के अध्ययन के लिये कौन सा उपकरण है?

(A) हाइड्रोमीटर
(B) सोनोमीटर
(C) स्फिग्मोमैनोमीटर
(D) इलैक्ट्रोमीटर

9. निकट दृष्टि दोष में किस लेंस का प्रयोग होता है?

(A) उत्तल लेंस
(B) अवतल लेंस
(C) सिलेड्रिकल लेंस
(D) द्विफोकसी लेंस

10. न्यूनतम पारगम्य शक्ति किरण कौन-सी है?

(A) ᾳ-किरण
(B) β-किरण
(C) γ-किरण
(D) एक्स किरण

11. स्थिर तरंग किसके द्वारा उत्पन्न होती है?

(A) अनुप्रस्थ तरंग, अनुदैर्ध्य तरंग के ऊपर आती है
(B) एक समान गति से दोनों तरंगों का एक दूसरे पर आने से
(C) समान दिशा में आना, समान आवृत्ति की दोनों तरंगों के गमन करने से
(D) समान आवृ​त्ति की दोनों तरंगों का विपरीत दिशा में गमन करना

12. कोई कण एक समान गति पर कैसा होना चाहिए?

(A) उसका वेग एकसमान ही होना चाहिए
(B) उसका वेग एकसमान नहीं हो सकता
(C) उसका वेग एकसमान हो सकता है
(D) वह वेगरहित होगा

13. पराबैंगनी किरणों में ऊर्जा किसकी अपेक्षा अधिक होती है?

(A) अवरक्त किरणें
(B) गामा किरणें
(C) एक्स किरणें
(D) कॉस्मिक किरणें

14. चावल पकाना कहां कठिन है?
Question Asked : SSC Tax Asst. 2009

(A) पर्वत की चोटी पर
(B) समुद्र की गहराई से
(C) खान के अंदर
(D) सभी स्थानों पर समान है

15. नियॉन की खोज किसने की थी?
Question Asked : SSC CGL 2017

(A) रॉबर्ट नाएस
(B) एनरिको फर्मि
(C) मॉरिस एस. ट्रावर्स और विलियम रामसे
(D) एंटोरनियो डी यूलौवा और चार्ल्स वुड