सामान्य विज्ञान

1. हैजा की परिभाषा क्या है?
Question Asked : NDA Exam 2019

(A) यह एक रोग है जिसके कारण याददाश्त में कमी हो जाती है
(B) यह पेशियों का एक रोग है जो शराब का सेवन करने से होता है
(C) यह एक रोग हे जो संदूषित खाद्य या जल के सेवन करने से होता है
(D) यह एक आनुवंशिक रोग है

2. दुर्बल अम्ल कौन सा है?
Question Asked : SSC Matric Level 2008

(A) C6H6OH
(B) CH3COOH
(C) HCOOH
(D) C6H5COOH

3. कौन-सा प्रबल अम्ल है?
Question Asked : SSC Matric Level 2008

(A) CF3COOH
(B) CBr3COOH
(C) CH3COOH
(D) CCl2COOH

4. कार्बन डाइऑक्साइड किसे कहते हैं?
Question Asked : SSC Matric Level 2008

(A) एक अपचयन कारक
(B) एक ऑक्सीकरण कारक
(C) एक निर्जलीकरण कारक
(D) विरंजक

5. लोहे पर जंग लगना क्या है?
Question Asked : SSC MTS 2013

(A) भौतिक परिवर्तन
(B) विद्युत परिवर्तन
(C) प्रकाश रासायनिक अभिक्रियाएं
(D) इनमें से कोई नहीं

6. चावल पकाना कहां कठिन है?
Question Asked : SSC Tax Asst. 2009

(A) पर्वत की चोटी पर
(B) समुद्र की गहराई से
(C) खान के अंदर
(D) सभी स्थानों पर समान है

7. नियॉन की खोज किसने की थी?
Question Asked : SSC CGL 2017

(A) रॉबर्ट नाएस
(B) एनरिको फर्मि
(C) मॉरिस एस. ट्रावर्स और विलियम रामसे
(D) एंटोरनियो डी यूलौवा और चार्ल्स वुड

8. स्पेस पेन के आविष्कारक कौन थे?
Question Asked : SSC CGL 2017

(A) पॉल सी फीशर
(B) रूडोल्फ डीजल
(C) राइट बंधु
(D) अलेक्जेण्डर फ्लेमिंग

9. सिलिकॉन (Silicon) एक है?
Question Asked : SSC MTS 2013

(A) अर्धचालक
(B) अवरोधक
(C) चालक
(D) विद्युत प्रतिरोधक

10. आई सी यू (ICU) का पूरा नाम क्या है?
Question Asked : SSC CHSL Tier 2016

(A) आन्तरिक परिपथ
(B) मुक्त परिपथ
(C) एकीकृत/समन्वित परिपथ
(D) संग्रहित/अंतनिर्हित परिपथ

11. विधुत हीटर में तार की कुंडली किस तत्व की बनी होती है?
Question Asked : SSC CHSL Tier 2016

(A) टंगस्टन
(B) नाइक्रोम
(C) कांसा
(D) इस्पात

12. भोजन की ऊर्जा किसमें मापी जाती है?
Question Asked : SSC CPO 2017

(A) केल्विन
(B) जूल
(C) कैलोरी
(D) सेल्सियम

13. किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब रेटिना पर कितने सेकंड तक बना रहता है?
Question Asked : SSC CGL 2017

(A) 1/10वां सेकेंड
(B) 1/8वां सेकेंड
(C) 1/16वां सेकेंड
(D) 1/5वां सेकेंड

14. मायोपिया रोग किससे संबंधित है?
Question Asked : SSC, Com. m-2000

(A) निकट दृष्टि दोष
(B) दृष्टिवैषस्य (एस्टिग्मेटिज्म)
(C) जरा दृष्टि दोष (प्रेसवायोपिया)
(D) दूर दृष्टिदोष (हायपरमेट्रोपिया)

15. जैव गैस में कौन सी गैस मौजूद होती है?
Question Asked : [SSC ऑनलाइन स्टेनोग्राफर, 14 सितंबर, 2017 (II-पाली)]

(A) ईथेन
(B) मीथेन
(C) ऑक्सीजन
(D) नाइट्रोजन