सामान्य विज्ञान

1. फोटॉन किसकी मूलभूत यूनिट है?

(A) गुरुत्वाकर्षण
(B) विद्युत
(C) चुंबकत्व
(D) प्रकाश

2. निक्षालन और ऑक्सीकरण द्वारा निर्मित मृदा कौन-सी होती है?

(A) काली मिट्टी
(B) मखरला (लैटेराइट) मिट्टी
(C) लाल मिट्टी
(D) पहाड़ी मिट्टी

3. किसकी मौजूदगी के कारण शरीर के भीतर रक्त जमता नहीं है?

(A) प्लाज्मा
(B) हीमोग्लोबिन
(C) हैपेरिन
(D) फाइ​ब्रिन

4. पशुओं में हीमोग्लोबिन के सदृश पौधों में कौन सा अणु होता है?

(A) साइटोक्रोम
(B) सेलुलोस
(C) क्लारोफिल
(D) केरोटीन

5. कपड़ों पर जंग के दाग किसके द्वारा हटाए जा सकते हैं?

(A) ऑग्जेलिक अम्ल
(B) पेट्रोल
(C) ऐल्कोहॉल
(D) H2O2

6. पवन वेग मापी का प्रयोग किसके लिए होता है?

(A) गुरुत्वाकर्षण
(B) घूर्णन गति
(C) पृष्ठीय तनाव
(D) परिक्षेपण शक्ति

7. ह्रासमान प्रतिफल का नियम किस पर लागू होता है?

(A) सभी क्षेत्र
(B) औद्योगिक क्षेत्र
(C) कृषि क्षेत्र
(D) सेवा क्षेत्र

8. ‘ग्रीनहाउस प्रभाव’ मुख्यतया वायुमंडल में किसकी वृद्धि के कारण होता है?

(A) ओजोन
(B) नाइट्रोजन
(C) सल्फर डाइ-ऑक्साइड
(D) कार्बन डाइ-ऑक्साइड

9. अंडे से नया-नया निकला टैडपोल किसके माध्यम से श्वास लेता है?

(A) फेफड़ों से
(B) बाहरी फेफड़ों से
(C) भीतरी गलफड़ों से
(D) उपर्युक्त सभी से

10. वे पादप जो केवल प्रकाश में भली भांति बढ़ते हैं, यह क्या कहलाते हैं?

(A) छायारागी
(B) मरूद्भिद
(C) आतपोद्भिभद्
(D) अधिपादप

11. ब्लड कैंसर को आमतौर पर किस नाम से जाना जाता है?

(A) ल्यूकोडर्मा
(B) ल्यूकेमिया
(C) हीमोफोलिया
(D) सिकल-सेल एनीमिया

12. किसमें बहुत बाहरी त्वचा पायी जाती है?

(A) बोरहविया
(B) एमारेन्थस
(C) हेलिऐन्थस
(D) नेरियम (कनेर)

13. कार्बनिक यौगिक किस प्रकार के होते हैं?

(A) सहसंयोजी यौगिक
(B) आयनी यौगिक
(C) समन्वयी यौगिक
(D) अंतराली यौगिक

14. अंतर्राष्ट्रीय ओजोन दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 5 सितंबर
(B) 16 सितंबर
(C) 11 सितंबर
(D) 20 सितंबर

15. प्रकाश संश्लेषण का प्रथम स्थाई उत्पाद क्या है?

(A) स्टार्च (मंड)
(B) सु्क्रोज (इक्षु शर्करा)
(C) फॉस्फोग्लिसेरिक अम्ल
(D) ग्लूकोज