सामान्य विज्ञान

1. पौधे किस प्रक्रिया से प्रजनन करते है?

(A) परागण
(B) संघनन
(C) भोजन
(D) वाष्पण

2. कुनैन की औषधि किससे प्राप्त होती है?

(A) सिनकोना के पौधे से
(B) मनी प्लांट से
(C) यूकेलिप्टस के पौधे से
(D) ऐकोनाइट के पौधे से

3. मेंढक के वृक्क किस प्रकार के होते हैं?

(A) मध्यवृक्क
(B) पश्चवृक्क
(C) आदिवृक्क
(D) प्राक्वृक्क

4. प्लूरा किसका आवरण है?

(A) फुप्फुस
(B) यकृत
(C) वृक्क
(D) ह्रदय

5. इकाई कीमत लोचदार मांग वक्र किसे स्पर्श करेगा?

(A) कीमत और परिमाण अक्ष दोनों
(B) न तो कीमत अख और न ही परिमाण अक्ष
(C) केवल कीमत अक्ष
(D) केवल परिमाण अक्ष

6. पत्तियों द्वारा होने वाले वाष्पोत्सर्जन को क्या कहते हैं?

(A) स्तंभिक वाष्पोत्सर्जन
(B) पत्रीय वाष्पोत्सर्जन
(C) उपचर्मी (क्यूटीकली) वाष्पोत्सर्जन
(D) मसूराकार वाष्पोत्सर्जन

7. वल्कनित रबर में ​कितनी गंधक अंतर्विष्ट होती है?

(A) 2 प्रतिशत
(B) 3-5 प्रतिशत
(C) 7-9 प्रतिशत
(D) 10-15 प्रतिशत

8. ड्रोसेरा में रोमों को गति को क्या कहा जाता है?

(A) सूर्यानुवर्तन
(B) स्पर्शानुवर्तन
(C) प्रकाशानुकुंचनी
(D) कम्पानुकुंचनी

9. आकाश किसके कारण नीला दिखाई देता है?

(A) रैले प्रकीर्णन
(B) मी प्रकीर्णन
(C) पश्च प्रकीर्णन
(D) इनें से कोइ नहीं

10. वराहमिहिर का पंचसिद्धांतम किससे संबंधित है?

(A) फलित ज्योतिष
(B) खगोल विज्ञान
(C) चिकित्सा-शास्त्र (औषध)
(D) शरीर रचना-विज्ञान

11. उत्पादन के एक घटक की कौन-सी मांग है?

(A) प्रत्यक्ष
(B) व्युत्पन्न
(C) तटस्थ
(D) उत्पादक का विवेक

12. कौन सी शिरा फेफड़ों से हृदय में शुद्ध रक्त लाती है?

(A) वृक्कीय शिरा
(B) फुफ्फुस ​शिरा
(C) महाशिरा
(D) यकृत शिरा

13. रबड़ को सल्फर से गर्म करके उसकी गुणवत्ता बढ़ाने की ​प्रक्रिया को क्या कहा जाता है?

(A) वल्कनीकरण
(B) त्वरण
(C) सल्फोनेशन
(D) गैल्वेनाइजेशन

14. तारों का रंग किस पर निर्भर करता है?

(A) तापमान
(B) दूरी
(C) रेडियम
(D) वायुमंडलीय दाब

15. बार्र पिंड किसमें पाया जाता है?

(A) शुक्राणु
(B) सर्टोली कोशिका
(C) मादा कायिक कोशिका
(D) नर कायिक कोशिका