सामान्य विज्ञान

1. बल की एस आई इकाई क्या है?
Question Asked : SSC CGL 2017

(A) पास्कल
(B) बॉयल
(C) न्यूटन
(D) वाट

2. प्रकाशीय तंतु किस सिद्धांत पर कार्य करता है?
Question Asked : SSC CGL 2017

(A) परावर्तन
(B) अपवर्तन
(C) संचरण
(D) पूर्ण आंतरिक परावर्तन

3. प्रतिरोध की एस आई या अंतर्राष्ट्रीय मानक इकाई क्या है?

(A) ओम
(B) फैराडे
(C) हेनरी
(D) वेबर

4. अनुनाद श्रृंखला तंत्र के नियम के अध्ययन के लिये कौन सा उपकरण है?

(A) हाइड्रोमीटर
(B) सोनोमीटर
(C) स्फिग्मोमैनोमीटर
(D) इलैक्ट्रोमीटर

5. निकट दृष्टि दोष में किस लेंस का प्रयोग होता है?

(A) उत्तल लेंस
(B) अवतल लेंस
(C) सिलेड्रिकल लेंस
(D) द्विफोकसी लेंस

6. न्यूनतम पारगम्य शक्ति किरण कौन-सी है?

(A) ᾳ-किरण
(B) β-किरण
(C) γ-किरण
(D) एक्स किरण

7. स्थिर तरंग किसके द्वारा उत्पन्न होती है?

(A) अनुप्रस्थ तरंग, अनुदैर्ध्य तरंग के ऊपर आती है
(B) एक समान गति से दोनों तरंगों का एक दूसरे पर आने से
(C) समान दिशा में आना, समान आवृत्ति की दोनों तरंगों के गमन करने से
(D) समान आवृ​त्ति की दोनों तरंगों का विपरीत दिशा में गमन करना

8. कोई कण एक समान गति पर कैसा होना चाहिए?

(A) उसका वेग एकसमान ही होना चाहिए
(B) उसका वेग एकसमान नहीं हो सकता
(C) उसका वेग एकसमान हो सकता है
(D) वह वेगरहित होगा

9. पराबैंगनी किरणों में ऊर्जा किसकी अपेक्षा अधिक होती है?

(A) अवरक्त किरणें
(B) गामा किरणें
(C) एक्स किरणें
(D) कॉस्मिक किरणें

10. जल बिंदुओं के रूप में जल की हानि क्या कहलाती है?

(A) स्त्रवण
(B) वाष्पोत्सर्जन
(C) बिंदु स्त्राव
(D) वाष्पीकरण

11. हाइड्रोजन की खोज किसके द्वारा की गई थी?

(A) केवेन्डिश
(B) प्रीस्टले
(C) बॉयल
(D) चार्ल्स

12. आयोडीन परीक्षण किसका पता लगाने के लिए प्रयुक्त किया जाता है?

(A) कोलेस्टेरॉल
(B) कार्बोहाइड्रेट
(C) प्रोटीन
(D) वसा

13. एक परमाणु के अंदर एक इलेक्ट्रॉन की संपूर्ण ऊर्जा कितनी होती है?

(A) अनंत
(B) शून्य
(C) शून्य से अधिक
(D) शून्य से कम

14. कॉर्पस ल्युटियम क्या संस्रावित करता है?

(A) प्रोजेस्टोन
(B) टेस्टोस्टेरॉन
(C) एस्ट्रोजन
(D) रुधिरवर्णिका (हीमोग्लोबिन)

15. यूफेनिक्स (Euphenics) क्या है?

(A) आनुवं​शिक इंजीनियरी द्वारा सदोष आनुवंशिकता का उपचार
(B) जीनों का हेरफेर
(C) प्रजाति का सुधार
(D) जीवों को प्रभावित करने वाली स्थितियों का अध्ययन