सामान्य विज्ञान

1. गुरुत्वाकर्षण के नियम को किसने परिभाषित किया?
Question Asked : SSC Sec. Officer (Audit) 2006

(A) न्यूटन
(B) आर्किमिडीज
(C) गैलिलियो
(D) फैराडे

2. जड़त्व का नियम क्या कहलाता है?
Question Asked : SSC CPO 2017

(A) न्यूटन गति का पहला नियम
(B) न्यूटन के गति का दूसरा नियम
(C) न्यूटन के गति का तीसरा नियम
(D) इनमें से कोई नहीं

3. प्रक्षेप्य गति में क्षैतिज सतह के साथ वृहद कोण कौन बनाता है?
Question Asked : SSC CHSL Tier I 2016

(A) समतल/सम प्रक्षेप वक्र
(B) वक्र प्रक्षेप
(C) स्थिर प्रक्षेपवक्र
(D) उच्च प्रक्षेपवक्र

4. न्यूटन के प्रथम नियम को किस नाम से जाना जाता है?
Question Asked : SSC CHSL Tier I 2016

(A) घर्षण का नियम
(B) संवेग का नियम
(C) जड़त्व का नियम
(D) गति का नियम

5. तेल की सतह पर जल की बूंदों के न ठहरने का क्या कारण है?
Question Asked : SSC (10+2) DEO, & LDC-2011

(A) आसंजक बल की कमी
(B) पृष्ठीय तनाव
(C) उनका आपस में मिश्रित न हो सकता
(D) जल का तेल से हल्का होना

6. पृष्ठी तनाव का परिणाम कौन सा है?
Question Asked : SSC CML - 2002

(A) गुरुत्वाकर्षण खिंचाव
(B) श्यानता
(C)केशिकत्व क्रिया
(D) विकिरण

7. न्यूटन के गति का पहला नियम किससे संबंधित है?
Question Asked : SSC Tax Asst. 2007, CHSL-2011

(A) ऊर्जा
(B) कार्य
(C) गति
(D) जड़त्व

8. प्रथम रूबी लेजर का आविष्कार किसने किया था?
Question Asked : SSC CGL 2017

(A) ए एच टेलर
(B) डब्ल्यू आर रूण्टजेन
(C) टी एच मैमन
(D) फ्रेड मॉरीसन

9. दूर दृष्टि दोष में किस लेंस का प्रयोग होता है?
Question Asked : SSC, Matric Level 2006

(A) द्विफोकसी लेंस
(B) सिलेड्रिकल लेंस
(C) अवतल लेंस
(D) उत्तल लेंस

10. सूर्योदय और सूर्यास्त के समय लाल क्यों दिखाई देता है?
Question Asked : SSC CGL 2016

(A) क्योंकि उस समय सूर्य केवल लाल रंग उत्सर्जित करता है
(B) लाल प्रकाश की तरंग दैर्ध्य अधिक होने के कारण प्रकीर्णन अधिक होता है
(C) सूर्य पर्वतों में से निकलता है
(D) लाल को छोड़कर अन्य भी रंग प्रकीर्णित हो जाते हैं

11. टेप रिकॉर्डर को कहां नहीं रखना चाहिए?
Question Asked : SSC (10+2) 2002

(A) घड़ी के पास
(B) चुंबक के पास
(C) इलक्ट्रिकल स्विच बोर्ड के पास
(D) रेडियो के पास

12. ऊष्मागतिकी का प्रथम नियम किसके संरक्षण से संबंधित है?
Question Asked : SSC CPO 2017

(A) ऊर्जा
(B) अणुओं की संख्या
(C) मोलों की संख्या
(D) तापमान

13. जल को 0°C से 100°C तक गर्म करने पर उसके आयतन पर क्या असर पड़ेगा?
Question Asked : SSC CGL 2002

(A) धीरे धीरे बढ़ता है
(B) धीरे धीरे घटता है
(C) पहले बढ़ता फिर घटाता है
(D) पहले घटता है फिर बढ़ता है

14. बोलोमीटर से क्या मापा जाता है?
Question Asked : SSC Tax Asst. 2009

(A) आवृत्ति
(B) तापमान
(C) वेग
(D) तरंग दैर्ध्य

15. विद्युत धारा का SI मात्रक क्या है?
Question Asked : SSC CGL 2017

(A) न्यूटन
(B) जूल
(C) एम्पीयर
(D) वाट