सामान्य विज्ञान

1. हृद्क्षिप्रता किस प्रकार की स्थिति है?

(A) जब ह्रदय गति सामान्य से कम हो जाती है।
(B) जब ह्रदय गति सामान्य से अधिक बढ़ जाती है।
(C) जब ह्रदय की धड़कन रुक जाती है।
(D) जब ह्रदय पंप करना बंद कर देता है।

2. धातुओं का और शुद्धिकरण किसके द्वारा किया जाता है?

(A) स्लगिंग
(B) जोन मेल्टिंग
(C) स्मेल्टिंग
(D) लीचिंग

3. जल संसाधनों के संरक्षणों का सबसे अच्छा तरीका है?

(A) वर्षा के जल का संग्रहण
(B) सतत् जल उपयोगिता
(C) प्राकृतिक वनस्पति का पुनर्रुजनन (Regeneration) को प्रोत्साहित करना
(D) इनमें से सभी

4. आतिशबाजी में हरा रंग किसकी उपस्थिति के कारण होता है?

(A) सोडियम
(B) स्ट्रोन्शियम
(C) बेरियम
(D) कैल्शियम

5. एल्युमीनियम का अयस्क क्या है?

(A) फ्लोस्पार
(B) बॉक्साइट
(C) कैलको परइराइट्स
(D) हेमाटाइट

6. न्यूक्लियस के बाहर डीएनए कहां मिलता है?

(A) गॉल्जीकाय
(B) माइटोकॉन्ड्रिया
(C) राइबोजोम
(D) अंतर्द्रव्यी जालिका

7. भ्रूण की अपरापोषिका किसमें सहायक होती है?

(A) पाचन
(B) श्वसन
(C) उत्सर्जन
(D) संरक्षण

8. ब्राउन एयर शब्द का प्रयोग किसके लिए किया जाता है?

(A) अम्लीय धुआं
(B) प्रकाशरासायनिक धुआं
(C) सल्फर धुआं
(D) औद्योगिक धुआं

9. पेरॉक्सीएसीटिल नाइट्रेट क्या है?

(A) एसिडिक डाई
(B) पादप हार्मोन
(C) विटामिन
(D) गौण प्रदूषक

10. रंगीन फोटोग्राफी का आविष्कार किसने किया था?
Question Asked : SSC CGL 2017

(A) रॉर्बट नाएसी
(B) एनरिको फर्मी
(C) मेजॉन लागी बेयर्ड
(D) जेम्स क्लार्क मैक्सवेल

11. आवेशित चालक में विद्युत चार्ज कहां उपस्थित होता है?
Question Asked : SSC CHSL Tier 2016

(A) केंन्द्र पर
(B) वस्तु चालक के बाहर
(C) वस्तु की प्रकृति पर निर्भर करता है
(D) वस्तु की बाहरी सतह पर

12. फ्लेमिंग के दायें हाथ का नियम से कौन-सी दिशा ज्ञात की जाती है?
Question Asked : SSC CGL 2014

(A) प्रत्यावर्ती धारा
(B) दिष्ट धारा
(C) प्रेरित धारा
(D) मूल धारा

13. विद्युत बल्ब में क्या उल्लेखित किया जाता है?
Question Asked : SSC MTS Exam 2006

(A) क्षमता/शक्ति और धारा (विद्युत धारा)
(B) शक्ति और वोल्टेज
(C) विद्युत धारा और वोल्टेज
(D) ऊर्जा और विद्युत धारा

14. पृथ्वी के सतह से भू-स्थिर उपग्रह की लगभग कितनी ऊंचाई होती है?
Question Asked : SSC CPO 2017

(A) 36000 किमी.
(B) 45000 किमी.
(C) 48000 किमी.
(D) 30000 किमी.

15. पृथ्वी के किस बिंदु पर किसी वस्तु का भार अधिकतम होगा?
Question Asked : SSC CHSL 2011

(A) उत्तरी ध्रुव
(B) दक्षिणी ध्रुव
(C) भूमध्य/विषुवत रेखा
(D) सतह