सामान्य विज्ञान

1. अम्ल वर्षा के लिए उत्तरदायी प्रमुख गैस कौनसी है?

(A) नाइट्रोजन मोनोऑक्साइड (NO) और कार्बन मोनो ऑक्साइड (CO)
(B) सल्फर डाईऑक्साइड (SO2) और नाइट्रोजन ऑक्साइड (NOx)
(C) कार्बन डाईऑक्साइड (CO2) और कार्बन मोनो ऑक्साइड (CO)
(D) कार्बन के ऑक्साइड (COx) और नाइट्रोजन के ऑक्साइड (NOx)

2. गहरे समुद्र के गोताखोरों की ऑक्सीजन आपूर्ति में हीलियम क्यों मिलायी जाती है?

(A) यह नाइट्रोजन से कम जहरीली है
(B) यह नाइट्रोजन से हल्की होती है।
(C) यह ऑक्सीजन के साथ जल्दी मिश्रित् होती है
(D) यह उच्च दाब पर नाइट्रोजन की अपेक्षा खून में कम घुलनशील होती है

3. स्वास्थ्य के लिए सबसे खतरनाक वायु प्रदूषक कौन-सा है?

(A) सल्फर डाई ऑक्साइड
(B) कार्बन मोनोऑक्साइड
(C) ओजोन
(D) नाइट्रोजन ऑक्साइड

4. क्वार्ट्ज का रासायनिक नाम क्या है?

(A) कैल्शियम ऑक्साइड
(B) कैल्शियम फॉस्फेट
(C) सोडियम फॉस्फेट
(D) सोडियम सिलिकेट

5. अग्निशमन के लिए हम किसका प्रयोग करते है?

(A) हाइड्रोजन
(B) कार्बन-मोनो ऑक्साइड
(C) कार्बन डाई-ऑक्साइड
(D) मार्श गैस

6. क्यूरी (Quri) किसकी इकाई है?

(A) रेडियोधर्मिता
(B) गामा किरणों की ऊर्जा
(C) गामा किरणों की तीव्रता
(D) कार्य फलन

7. जीका वायरस का वाहक कौन सा मच्छर है?

(A) क्यलेक्स
(B) एडिस
(C) एनोफीलिज
(D) क्यूलिसीटा

8. कपड़े धोने की मशीन किस सिद्धांत पर कार्य करती है?

(A) अपोहन
(B) विसरण
(C) उत्क्रम परासरण
(D) अपकेंद्रीकरण

9. ओजोन परत वायुमंडल के किस मंडल में पाई जाती है?

(A) क्षोभमंडल
(B) मध्य मंडल
(C) आयन मंडल
(D) समताप

10. क्लोरोफिल में क्या होता है?

(A) सोडियम
(B) पोटैशियम
(C) मैंगनीज
(D) मैग्नीशियम

11. पानी का क्वथनांक किस पर निर्भर करता है?

(A) वायुमंडलीय दाब
(B) आयतन
(C) घनत्व
(D) द्रव्यमान

12. जियोलाइट (Zeolite) क्या होता है?

(A) जलयोजित एल्युमिनोसिलिकेट
(B) जयोजित कैल्शियम सल्फेट
(C) निर्जलीकृत एल्युमीनोसिलिकेट
(D) निर्जलीकृत कैल्शियम सल्फेट

13. भूमि कारक को किस अन्य रूप में भी जाना जाता है?

(A) मृदीय कारक
(B) जीवीय कारक
(C) भू आकृति कारक
(D) जलवायु कारक

14. जैव विविधता को किस रूप में भी जाना जाता है?

(A) वास स्थलीय विविधता के भीतर
(B) पारिस्थितिकी तंत्र विविधता
(C) वैश्विक विविधता
(D) वास स्थानीय विविधता के बीच

15. पारिस्थितिकी विज्ञान केंद्र कहाँ स्थित है?

(A) बेंगलुरु
(B) नई दिल्ली
(C) इलाहाबाद
(D) करनाल