सामान्य विज्ञान

1. आमाशय को कौन सी शिरा ऑक्सीकृत रक्त की आपूर्ति करती है?

(A) Carotid artery/कैरोटिड धमनी
(B) Gastric artery/गैस्ट्रिक धमनी
(C) Celiac artery/सेलिएक धमनी
(D) Cephalic artery/सिफैलिक धमनी

2. रक्तचाप किसके द्वारा नियंत्रित होता है?

(A) पीत-पिंड
(B) अधिवृक्त ग्रंथि
(C) थाइमस
(D) थाइरॉयड ग्रंथि

3. ग्लासगो कोमा स्केल किसका मापन है?

(A) चेतना के स्तर (LOC)
(B) न्यूरोलॉजिकल आकलन
(C) अंतर्कपालीय दबाव (ICP)
(D) तरल पदार्थ की मात्रा

4. काइम (Chyme) किसे कहते हैं?

(A) मुंह में भोजन
(B) उदर में भोजन
(C) उदर में पहुँचा भोजन
(D) मलाशय में पहुँचा खाद्य पदार्थ

5. सूंघने में कौन सी तंत्रिका मदद करती है?

(A) Optic nerve/आप्टिक तंत्र
(B) Occulomotor nerve/अक्षिप्रेरक तंत्र
(C) Olfactory nerve/घ्राण तंत्रिका
(D) Facial nerve/आनन तंत्रिका

6. पैथोजन (Pathogen) रोगाणु क्या है?

(A) वे सूक्ष्म जीव जो रोग पैदा करते हैं।
(B) वे जीव जो जंतुओं में पाए जाते हैं
(C) वे जीव जो हमारे लिए लाभदायक हैं।
(D) वे जीव जो पादपों में पाए जाते है।

7. विडाल (Widal) परीक्षण क्या है?

(A) टायफायड बुखार की पहचान करने हेतु परीक्षण
(B) एड्स का पता लगाने के लिए परीक्षण
(C) दस्त के कारणों का पता लगाने हेतु परीक्षण
(D) पेचिश के कारणों का पता लगाने हेतु परीक्षण

8. दर्द की गोली खाने से क्या होता है?

(A) दर्द से राहत
(B) आराम पहुंचता है
(C) नींद आती है
(D) रोगाणुओं को नष्ट करती है

9. पेरासिटामोल टेबलेट क्या काम आती है?

(A) Antipyretic/एक ज्वर नाशक
(B) Antitussive/कासरोधक
(C) Antiasthemetic/दमारोधक औषधि
(D) Antiemetic/वमनरोधी (वातरोधक)

10. अपूतिता का अर्थ क्या है?

(A) Freedom from infection/संक्रमण से मुक्ति
(B) Freedom from anxiety/चिंता से मुक्ति
(C) Freedom from noise/शोर शराबे से मुक्त
(D) Freedom from pain/दर्द से मुक्त

11. एडिसन रोग किस हार्मोन की कमी से होता है?

(A) Thyroid hormone/थायरायड हारमोन
(B) Parathyroid hormone/पैराथायरायड
(C) Corticosteroid hormone/कोर्टिकोस्टेरॉयड
(D) Insulin /इंसुलिन

12. ऑस्टियोपोरोसिस रोग किसकी कमी से होता है?

(A) विटामिन-A
(B) विटामिन-B
(C) विटामिन-C
(D) विटामिन-D

13. मानव शरीर की सबसे छोटी अस्थि कौन सी है?

(A) Stapes/स्टेपीज़
(B) Phallenges/पंजे वाली अस्थियाँ
(C) Metacarpals/मेटाकार्पल्स
(D) Xophisternum/पश्च उरोस्थि

14. स्वाद मतिभ्रम किसे प्रभावित करता है?

(A) Nose/नाक
(B) Taste buds/स्वाद कलिकाओं को
(C) Ears/कान
(D) Skin/त्वचा को

15. मनोचिकित्सक का उद्देश्य क्या होता है?

(A) रोगी को रोग से जुड़े लक्षणों से छुटकारा दिलाना
(B) रोगी को वापस उसके घर भेजना
(C) रोगी को बेहतर मनोसामाजिक तालमेल बैठाने में मदद करना
(D) रोगी को मनोरोग का शिकार होने से बचाने हेतु उपचार