सामान्य विज्ञान

1. आधुनिक आवर्त नियम किसने दिया?

(A) दिमित्री मेन्डेलीफ
(B) एमिल फिशर
(C) चार्ल्स डारविन
(D) मोसले

2. परमाणु की उच्च ऊर्जा अवस्था में इलेक्ट्रॉन क्या कहलाते हैं?

(A) संयोजनक प्रोटॉन
(B) कक्षक प्रोटॉन
(C) संयोजक प्रोटॉन
(D) कक्षक इलेक्ट्रॉन

3. क्रिस्टलीकरण किसका उदाहरण है?

(A) भौतिक परिवर्तन
(B) रसायनिक परिवर्तन
(C) रसायनिक अभिक्रिया
(D) यशदलेपन

4. लिटमस किससे प्राप्त होता है?

(A) बैक्टीरिया से
(B) फफूंद से
(C) कवक से
(D) लाइकेन से

5. एसिटिक अम्ल किसे कहते हैं?

(A) कास्टिक सोडा
(B) स्प्रिट
(C) बैंकिग सोडा
(D) सिरका

6. सोना को घोलने के लिए किस अम्ल का प्रयोग होता है?

(A) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(B) एक्वारेजिया
(C) नाइट्रिक अम्ल
(D) फॉस्फोरिक अम्ल

7. परमाणु नाभिक की खोज किसने की थी?

(A) वोहर
(B) रदरफोर्ड
(C) मोसले
(D) थॉमसन

8. विलगित प्रोटीन की पहचान हेतु शोषक तकनीक क्या है?

(A) उत्तरी शोषक
(B) पश्चिमी शोषक
(C) दक्षिणी शोषक
(D) क्लोनिंग

9. जड़ आवरण किससे उत्पन्न होता है?

(A) डर्मेटोजन
(B) कैलिप्ट्रोजन
(C) प्रोटोडर्म
(D) हिस्टोजन

10. चेरनोबिल आपदा किसके प्रदूषण का परिणाम था?

(A) तेल छितराव
(B) अम्ल वर्षा
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) रेडियोधर्मी अपशिष्ट

11. बुरादे से ढकी बर्फ जल्दी से क्यों नहीं पिघलती है?

(A) बुरादा हवा को बर्फ तक नहीं जाने देता।
(B) बुरादा पानी को सोख लेता है।
(C) बुरादा उष्मा का कुचालक है।
(D) बुरादा उष्मा का सुचालक है।

12. बायोगैस का मुख्य घटक क्या है?

(A) ब्यूटेन
(B) प्रोपेन
(C) इथेन
(D) मीथेन

13. बायोगैस (Biogas) किसका मिश्रण है?

(A) कार्बनडाइऑक्साइड एवं ऑक्सीजन
(B) आइसोब्यूटेन एवं प्रोपेन
(C) मीथेन एवं कार्बन मोनोऑक्साइड
(D) मीथेन

14. कार्बन मोनोऑक्साइड प्रदूषक क्या हैं?

(A) यह हीमोग्लोबिन के साथ अभिक्रिया करता है।
(B) यह तांत्रिक तंत्र को निष्क्रिय वन देता है।
(C) यह ऑक्सीजन के साथ अभिक्रिया करता है।
(D) यह ग्लाइकोलिसिस को रोकता है।

15. बुलबुलों का निर्माण किस प्रक्रिया से होता है?

(A) उबाल
(B) पृष्ठ तनाव
(C) पृष्ठ ऊर्जा
(D) गैस निष्कासन