सामान्य विज्ञान

1. जल के अणु में परमाणुओं के मध्य कौन सा बंध होता है?
Question Asked : SSC CHSL Exam, 2016

(A) अध्रुवीय सहसंयोजक बंध
(B) ध्रुवीय सहसंयोजक बंध
(C) आयनिक बंध
(D) उपसहसंयोजक बंध

2. सल्फर तथा क्लोरीन के बीच किस प्रकार का बंध होता है?
Question Asked : SSC CHSL Exam, 2016

(A) ध्रुवीय सहसंयोजक बंध
(B) बहुआयनिक बंध
(C) आयनिक बंध
(D) उपसहसंयोजक बंध

3. सहसंयोजक बंध किसे कहते हैं?
Question Asked : SSC CHSL Exam, 2016

(A) आणविक बंध
(B) प्रोटॉन बंध
(C) नाभिकीय बंध
(D) इलेक्ट्रॉन बंध

4. लिटमस पत्र का रंग लाल से नीला किस क्रिया से होता है?
Question Asked : SSC CGL 2016

(A) मैग्नीशियम
(B) फॉस्फोरस
(C) सल्फर
(D) कार्बन

5. ‘कैल्शियम हाइपोक्लोराइट’ का सामान्य नाम क्या है?
Question Asked : SSC CPO 2017

(A) जल
(B) विरंजनचूर्ण
(C) बेकिंग सोडा
(D) बेकिंग पाउडर

6. सिरका का रासायनिक नाम क्या है?
Question Asked : SSC CPO 2017

(A) एसिटिक अम्ल
(B) सिट्रिक अम्ल
(C) लैक्टिक अम्ल
(D) फॉर्मिक अम्ल

7. शुद्ध तत्व कौन सा होता है?
Question Asked : SSC CPO 2017

(A) शीशा
(B) सीमेंट
(C) सोडियम
(D) स्टील

8. pH पैमाने की सीमा क्या होगी?
Question Asked : SSC CPO 2017

(A) 1 से 14
(B) 1 से 7
(C) 0 से 14
(D) 0 से 7

9. कोका-कोला का खट्टा स्वाद किस अम्ल के कारण होता है?
Question Asked : SSC CPO Exam, 2006

(A) एसिटिक अम्ल
(B) फॉस्फोरिक अम्ल
(C) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(D) फॉर्मिक अम्ल

10. मधुमक्खी का डंक किससे युक्त होता है?
Question Asked : SSC CGL 2016

(A) एक अम्लीय तरल
(B) एक लवण विलयन
(C) एक क्षारकीय तरल
(D) एक क्षरकीय तरल

11. मंदक के रूप में नाभिकीय रिएक्टर में किसका प्रयोग होता है?
Question Asked : SSC CHSL Exam 2012

(A) यूरेनियम
(B) रेडियम
(C) थोरियम
(D) ग्रेफाइट

12. ग्रेफाइट का प्रयोग नाभिकीय रिएक्टर में क्यों किया जाता है?
Question Asked : SSC CHSL Exam 2008

(A) ईंधन
(B) स्नेहक
(C) मंदक
(D) विद्युत संवाहक

13. कौन-सा हैलोजन सबसे अधिक अ​भिक्रियाशील है?

(A) फ्लोरीन
(B) ब्रोमीन
(C) आयोडीन
(D) क्लोरीन

14. फेन प्लवन विधि का प्रयोग किस धातु के धातुकर्म में किया जाता है?

(A) सल्फाइड अयस्क्
(B) ऑक्साइड अयस्क
(C) सल्फेट अयस्क
(D) क्लोराइड अयस्क

15. ढलवां लोहा में कार्बन की मात्रा कितनी होती है?

(A) 3 से 5 प्रतिशत
(B) 0.1 से 0.25 प्रतिशत
(C) 0.5 से 0.15 प्रतिशत
(D) 6 से 8 प्रतिशत