सामान्य विज्ञान

1. रेयॉन उत्पादन में किसका प्रयोग कच्चे माल के रूप में होता है?
Question Asked : SSC CHSL 2015

(A) कोयला
(B) पेट्रोलियम
(C) सेल्युलोस
(D) प्लास्टिक

2. PVC का पूरा नाम क्या है?
Question Asked : SSC CHSL 2016

(A) फॉस्फो​निल विनाइल कार्बोनेट
(B) फॉस्फोनिल एस कार्बोनेट
(C) पॉलिविनाइल कार्बोनेट
(D) पॉलिविनाइल क्लोराइड

3. कैंसर के उपचार में प्रयुक्त अक्रिय गैस कौन सी है?
Question Asked : SSC CGL 2011

(A) हीलियम
(B) ऑर्गन
(C) क्रिप्टॉन
(D) रेडॉन

4. गुब्बारों में कौन सी गैस भरी होती है?
Question Asked : SSC Steno. 2014

(A) हाइड्रोजन
(B) हीलियम
(C) कार्बनडाई ऑक्साइड
(D) ऑक्सीजन

5. फिलॉस्फर वूल का रासायनिक नाम क्या है?
Question Asked : SSC CHSL 2012

(A) जिंक ऑक्साइड
(B) कैल्शियम ऑक्साइड
(C) एल्युमीनियम ऑक्साइड
(D) मैग्नीशियम

6. गोताखोरों की ऑक्सीजन गैस के साथ कौन सी गैस मिलायी जाती है?
Question Asked : SSC MTS 2002, SSC CHSL 2011

(A) मीथेन
(B) नाइट्रोजन
(C) हीलियम
(D) हाइड्रोजन

7. जल के शुद्धिकरण में चारकोल का प्रयोग किस रूप में किया जाता है?
Question Asked : SSC CHSL 2012

(A) विलायक
(B) अवशोषक
(C) स्कंदक
(D) अधिशोषक

8. विरंजक चूर्ण का रासायनिक नाम क्या है?
Question Asked : SSC CHSL 2006, SSC CHSL 2010

(A) कैल्शियम क्लोरेट
(B) कैल्शियम हाइपोक्लोराइट
(C) कैल्शियम क्लोरो हाइपोक्लोराइट
(D) कैल्शियम डाई क्लोराइड

9. कास्टिक सोडा (Caustic Soda) क्या है?
Question Asked : SSC CHSL 2012

(A) अवशोषक
(B) ऑक्सीकारक
(C) अपचायक
(D) प्रतिदीप्त

10. धातुओं के शुद्धिकरण की प्रक्रिया क्या कहलाती है?
Question Asked : SSC CHSL 2015

(A) क्राई धातुकर्म
(B) उताप धातुकर्म
(C) विद्युत धातुकर्म
(D) जलीय धातुकर्म

11. विद्युत ऊष्मीय संयंत्र बनाने में कौन सी मिश्र धातु प्रयोग की जाती है?
Question Asked : SSC CHSL 2013

(A) सॉल्डर
(B) मिश्र स्टील
(C) नाइक्रोम
(D) जर्मन सिल्वर

12. अमलगम का मुख्य घटक क्या है?
Question Asked : SSC Stenographer 2012

(A) एल्यूमीनियम
(B) पारा
(C) तांबा
(D) जस्ता

13. ब्रिजमेनाइट (Bridgmanite) क्या है?
Question Asked : SSC CGL 2016

(A) थेम्स नदी पर पुल
(B) एक खेल का नाम
(C) पृथ्वी पर सबसे प्रचुर मात्रा में मिलने वाला खनिज
(D) संगीत का नाम

14. आवर्त नियम किसने दिया था?
Question Asked : SSC CPO 2017

(A) कार्लटन मैकेजी
(B) एमिल फिशर
(C) चार्ल्स डारविन
(D) दिमित्री मेन्डेलीफ

15. किस तत्व की विद्युत ऋणात्मकता सबसे उच्च होती है?
Question Asked : SSC CHSL 2016

(A) गैलिलियम
(B) सोडियम
(C) आर्सेनिक
(D) सीजियम