सामान्य विज्ञान

1. आकाश में तारे टिमटिमाते क्यों दिखते हैं?
Question Asked : RRB Ranchi, JE Exam 19-12-2004

(A) प्रकाश का अपर्वतन
(B) प्रकाश का परार्वतन
(C) प्रकाश का विवर्तन
(D) प्रकाश का वर्ण-विक्षेपण

2. किस रंग का तरंगदैर्ध्य कम होता है?
Question Asked : RRB Ranchi, TA Exam 30-01-2005

(A) बैंगनी
(B) लाल
(C) हरा
(D) नीला

3. किस माध्यम में ध्वनि की गति उच्चतम होती है?
Question Asked : भारतीय डाक विभाग PA/SA 22-03-2015, परीक्षा, (दिल्ली क्षेत्र : द्वितीय पाली)

(A) जल
(B) हाइड्रोजन गैस
(C) निर्वात
(D) ताम्र

4. ध्वनि की उच्चता किस पर निर्भर करती है?
Question Asked : SSC CHSL (10+2) DEO एवं LDC 16-11-2014, (पटना क्षेत्र : प्रथम पाली)

(A) आवृत्ति
(B) तरंगदैर्ध्य (वेवलेन्थ)
(C) आयाम
(D) तारत्व (पिच)

5. सूर्य की ऊष्मा पृथ्वी पर कैसे पहुंचती है?
Question Asked : SSC CPO Sub Insp Exam 05-09-2004

(A) परावर्तन द्वारा
(B) चालन द्वारा
(C) विकिरण द्वारा
(D) संवहन द्वारा

6. एक नैनोमीटर किसके बराबर होता है?
Question Asked : बिहार SSC CGL मुख्य परीक्षा, 27-01-2013

(A) 109 mm
(B) 10-9 mm
(C) 10-9 cm
(D) 10-7 cm

7. एक माइक्रोन किसके बराबर होता है?
Question Asked : SSC CHSL (10+2) DEO & LDC

(A) 10-9 मीटर
(B) 10-12 मीटर
(C) 10-6 मीटर
(D) 10-15 मीटर

8. रॉकेट किस सिद्धांत पर कार्य करती है
Question Asked : SSC Multi Tasking Staff Exam 16-02-2014 IInd Sitting

(A) न्यूटन का तृतीय नियम
(B) न्यूटन का प्रथम नियम
(C) न्यूटन का द्वितीय नियम
(D) आर्किमिडीज का सिद्धांत

9. कोशिका का शक्ति ग्रह किसे कहा जाता है?

(A) लवक
(B) सूत्रकणिका
(C) गॉल्टजीकाय
(D) कोशिका भित्ति

10. वायुदाब मापने वाले यंत्र को क्या कहते हैं?

(A) एनोमोमीटर
(B) बैरोमीटर
(C) हाइग्रोमीटर
(D) थर्मोंमीटर

11. बैक्टीरिया की वृद्धि किसके द्वारा मापी जाती है?

(A) हीमौसिटोमीटर
(B) स्पेक्ट्रोमीटर
(C) कैलोमीटर
(D) ऑक्सेनोमीटर

12. मानव शरीर में सबसे बड़ी धमनी कौन सी है?

(A) महाधमनी
(B) कोशिका
(C) वेना केवा
(D) फुफ्फुसीय शिरा

13. फास्फोरस को पानी में क्यों रखा जाता है?

(A) क्योंकि उसका ज्वलन तापमान बहुत अधिक होता है
(B) क्योंकि उसका ज्वलन तापमान बहुत कम होता है
(C) क्योंकि उसका क्रांतिक तापमान अधिक होता है
(D) क्योंकि उसका क्रांतिक तापमान कम होता है

14. अग्निशामक में कौन सी गैस प्रयोग होती है?
Question Asked : SSC CGL 2017

(A) कार्बन मोनो ऑक्साइड
(B) क्लोरीन
(C) कार्बन डाईऑक्साइड
(D) नाइट्रोजन

15. साबुन उद्योग में कौन-सा उत्पाद प्राप्त होता है?
Question Asked : SSC Sec. off Exam, 2006

(A) कास्टिक सोडा
(B) ग्लिसरॉल
(C) कास्टिक पोटाश
(D) नेफ्थेलीन