सामान्य विज्ञान

1. ठोस से सीधे वाष्प में बदलने की प्रक्रिया क्या कहलाती है?
Question Asked : RRC ईस्टर्न रेलवे ग्रुप 'डी' परीक्षा, 09-11-2014 (प्रथम पाली)

(A) आसवन
(B) अवसादन
(C) निस्तारण
(D) उर्ध्वपातन

2. झील का पानी जमने पर सबसे पहले बर्फ कहां से जमना शुरु होती है?
Question Asked : भारतीय डाक विभाग सहायक परीक्षा, 27-04-2014 (छत्तीसगढ़ क्षेत्र)

(A) नीचे से
(B) बीच से
(C) ऊपर से
(D) इनमें से कोई नहीं

3. इन्फ्लेशन का क्या अर्थ है?
Question Asked : SSC CHSL (10+2) DEO एवं LDC परीक्षा 02-11-2014 (पटना क्षेत्र : प्रथम पाली)

(A) ऊष्मारोधी सामग्रियां
(B) आने वाली सौर विकिरण
(C) अविलेय सामग्रियां
(D) उपर्युक्त में से कोई भी नहीं

4. ऊनी कपड़े सूती वस्त्रों की अपेक्षा क्यों गर्म होते हैं?
Question Asked : RRB Kolkata, Bhubaneshwar (Traffic Apprentice) 2002

(A) ताप के अच्छे शोषक होते हैं
(B) ताप के अच्छे रोधक होते हैं
(C) ताप के अच्छे वितरक होते हैं
(D) ताप के अच्छे संग्राहक होते हैं

5. तूफान में घरों की छतें किस सिद्धांत के अनुसार उड़ जाती है?
Question Asked : UPSC-CDS सामान्य ज्ञान परीक्षा, 16-09-2012

(A) जड़ता नियम
(B) बरनौली सिद्धांत
(C) आर्किमिडीज सिद्धांत
(D) पास्कल नियम

6. भोथरा चाकू से चीजों को काटना क्यों मुश्किल होता है?
Question Asked : UPSC-CDS सामान्य ज्ञान परीक्षा, 16-09-2012

(A) किसी दिए गए बल के लिए चाकू द्वारा लगाया गया दाब उसके भोथरेपन में वृद्धि के साथ-साथ बढ़ता है।
(B) किसी दिए गए बल के लिए चाकू द्वारा लगाये गये दाब को चाकू द्वारा लगाये गये दाब को चाकू की तेज धार कम कर देती है
(C) किसी दिए गए बल के लिए दाब को भोथरा चाकू कम कर देता है
(D) भोथरा चाकू प्रतिच्छेद-क्षेत्र को कम कर देता है।

7. लक्स की इकाई क्या है?
Question Asked : बिहार SSC CGL मुख्य परीक्षा, 27-01-2013

(A) ताप
(B) द्रव्यमान
(C) बल
(D) प्रदीप्ति

8. प्रेशर कुकर के अंदर का उच्चतम ताप किस पर निर्भर करेगा?
Question Asked : UPPSC 1995

(A) ऊपर के छेद के क्षेत्रफल एवं उस पर रखे गये वजन पर
(B) ऊपर के छेद के क्षेत्रफल एवं पकाए जाने वाले पदार्थ पर
(C) ऊपर के छेद पर रखे गये वजन एवं पकाए जाने वाले पदार्थ पर
(D) ऊपर के छेद के क्षेत्रफल पर

9. कोहरा के समय हम लोग किस कारण देख नहीं पाते हैं?
Question Asked : FCI सहायक ग्रेड-III Paper-I (South Zone) Exam 02-08-2015, (द्वितीय पाली)

(A) प्रकाश का परावर्तन
(B) आन्तरिक परावर्तन
(C) प्रकाश का बिखराव
(D) इनमें से कोई नहीं

10. प्राथमिक रंग कौन से हैं?
Question Asked : SSC CHSL (10+2) DEO & LDC Exam, 09-11-2014

(A) लाल, नीला और पीला
(B) लाल, नीला और हरा
(C) लाल, पीला और हरा
(D) पीला, नीला और हरा

11. समुद्र की सीपी किस कारण से सुनहरी दिखाई देती है?
Question Asked : SSC CHSL (10+2) DEO & LDC Exam, 09-11-2014

(A) विवर्तन
(B) परिक्षेपण
(C) ध्रुवण
(D) परावर्तन

12. प्रकाशीय फाइबर किस सिद्धांत पर कार्य करता है?
Question Asked : SSC CGL Tier-I Exam 19-10-2014 Ist Shift

(A) अपवर्तन
(B) प्रकीर्णन
(C) व्यतिकरण
(D) पूर्ण आंतरिक परावर्तन

13. ऑप्टिकल फाइबर का प्रयोग किसमें किया जाता है?
Question Asked : RRB Ranchi-Asst. Driver (Diesel/Electric) 2002

(A) संचार में
(B) बुनने में
(C) संगीत के औजार से
(D) खाने के उद्योग से

14. कैमरे में किस प्रकार का लेंस उपयोग किया जाता है?
Question Asked : RRB Chennai (TC & CC) 2002

(A) उत्तल (Convex)
(B) अवतल (Concave)
(C) वर्तुलाकार (Spherical)
(D) समान मोटाई का (Uniform thickness)

15. समुद्र का रंग नीला क्यों दिखाई देता है?
Question Asked : RRB Bhopal (Train Clark) 2003

(A) समुद्री जल की अशुद्धियां द्वारा नीले प्रकाश का अपवर्तन
(B) समुद्री जल द्वारा नीले आसमान का परावर्तन
(C) नीले रंग को छोड़कर शेष रंगों को समुद्री जल के अणु अवशोषित कर लेते हैं
(D) जल के अणुओं द्वारा नीचे प्रकाश का प्रकीर्णन