सामान्य विज्ञान

1. रिमोट कंट्रोल का आविष्कार किसने किया था?

(A) निकोला टेस्ला
(B) रोबेर्त अडलर
(C) यूजिन पोली
(D) स्टीव वोजनीयक

2. समुद्र की गहराई मापने वाले यंत्र का क्या नाम है?

(A) गैल्वेनोमीटर
(B) फ्लेक्टोमीटर
(C) फैथोमीटर
(D) अल्टीमीटर

3. विश्वेश्वरैया का पूरा नाम क्या है?

(A) सर विश्वेश्वरैया
(B) सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया
(C) स्वामीनाथन मोक्षगुंडम श्रीनिवासन विश्वेश्वरैया
(D) श्रीनिवासन विश्वेश्वरैया

4. प्रकाश के अपवर्तन के कितने नियम होते है?

(A) केवल एक नियम
(B) दो नियम
(C) तीन नियम
(D) चार नियम

5. मानव नेत्र में कौन सा लेंस होता है?

(A) अवतल लेंस
(B) उत्तल दर्पण
(C) उत्तल लेंस
(D) अवतल दर्पण

6. गैस से ठोस में बदलना क्या कहलाता है?
Question Asked : RRB Gorakhpur (Goods Guard) 2003

(A) गलन
(B) उर्ध्वपातन
(C) पिण्डन
(D) द्रवण

7. ठोस का द्रव में बदलना क्या कहलाता है
Question Asked : RRB Gorakhpur (Goods Guard) 2003

(A) उर्ध्वपातन
(B) गलन
(C) संघनन
(D) पिण्डन

8. प्रेशर कुकर के आविष्कारक कौन थे?
Question Asked : RRB Gorakhpur (Goods Guard) 2003

(A) थॉमस सेवरी
(B) थॉमस न्यूकमेन
(C) जेम्स वॉट
(D) डेनिस पापिन

9. कौन-सी तरंगें ध्रुवित की जा सकती है?
Question Asked : SSC CHSL (10+2) DEO & LDC Exam, 02-11-2014 IInd Shift

(A) वायु में ध्वनि तरंगें
(B) एक धागे पर अनुदैर्ध्य तरंगें
(C) एक धागे पर अनुप्रस्थ तरंगें
(D) प्रकाश तरंगें

10. सामान्य ट्यूबलाइट में रोशनी के लिए क्या भरा होता है?
Question Asked : RRB Gorakhpur (Goods Guard) 2003

(A) फ्लोरोसेंट पदार्थ एवं अक्रिय पदार्थ
(B) एक फिलामेंट, परावर्ती पदार्थ एवं पारा वाष्प
(C) फ्लोरोसेंट पदार्थ एवं पारा वाष्प
(D) दो फिलामेंट, फ्लोरोसेंट पदार्थ एवं पारा वाष्प

11. साबुन के पतले झाग में चमकदार रंगों का बनना किस परिघटना का परिणाम है?
Question Asked : IAS 1993

(A) बहुलित परावर्तन और व्यतिकरण
(B) बहुलित अपवर्तन और परिक्षेपण
(C) अपवर्तन और परिक्षेपण
(D) ध्रुवण और व्यतिकरण

12. लेंस की शक्ति का मात्रक क्या होता है?
Question Asked : RRB Ranchi, JE Exam 19-12-2004

(A) डायोप्टर
(B) मीटर
(C) गेज
(D) किलोवाट

13. प्रकाश के अपवर्तन से कौन-सा कारण उत्तरदायी है?
Question Asked : RRB Chandigarh ESM-G-II Exam 31-10-2008

(A) प्रकाशीय घनत्व
(B) प्रकाश की आवृत्ति
(C) मध्य का आपतन का कोण
(D) द्रव्यमान घनत्व

14. अनुनाद किससे संबंधित घटना है?
Question Asked : RRB रांची रेलवे ग्रुप 'डी' परीक्षा, 01-12-2013

(A) आयाम
(B) तरंगदैर्ध्य
(C) आवृत्ति
(D) इनमें से कोई नहीं

15. पृथ्वी की सतह पर ऊष्मा का चरम स्त्रोत क्या है?
Question Asked : RRB Ahmedabad, D.D/SPW Exam 17-10-2004

(A) सौर ऊर्जा
(B) विकिरण ऊर्जा
(C) नाभिकीय ऊजर्र
(D) पृथ्वी के क्रास्ट का आंतरिक ताप