सामान्य विज्ञान

1. सोनार का प्रयोग कहां होता है?
Question Asked : UP PSC PT Exam 19-12-2004

(A) अंतरिक्ष यात्रियों द्वारा
(B) डॉक्टरों द्वारा
(C) इंजीनियरों द्वारा
(D) नौसंचालकों द्वारा

2. रात्रि को आकाश में कौन-सा ग्रह लाल दिखता है?
Question Asked : RRB Gorakhpur (Goods Gurard) 2003

(A) बुध ग्रह
(B) मंगल ग्रह
(C) वृहस्पति ग्रह
(D) शनि ग्रह

3. ओजोन छिद्र सबसे अधिक कहां बन रहा है?
Question Asked : SSC IT/CEX Asst Exam 05-12-2004

(A) अफ्रीका
(B) भारत
(C) अंटार्कटिका
(D) यूरोप

4. विद्युत चुंबकीय प्रेरण की घटना को क्या कहते हैं?
Question Asked : IB रक्षा सहायक परीक्षा, 12-11-2014

(A) किसी वस्तु को चार्ज करना
(B) किसी तार में विद्युत धारा प्रवाहित होने पर उसके चारों ओर चुंबकीय क्षेत्र का बनना
(C) किसी क्वॉयल में विद्युत धारा का पैदा करना, चुंबक और क्वॉयल को आगे पीछे विस्थापित करना
(D) किसी विद्युत मोटर के क्वॉयल को वृत्ताकार पथ पर घुमना

5. धारा वाहक चालक किससे संबंध होता है?
Question Asked : SSC Multi Tasking Staff Exam 16-012-2014 IInd Sitting

(A) चुंबकीय क्षेत्र
(B) वैद्युत क्षेत्र
(C) विद्युत-चुंबकीय क्षेत्र
(D) विद्युतस्थैतिक क्षेत्र

6. अवरोधक बनाने के लिए किसका प्रयोग होता है?
Question Asked : RRB Ahmedabad, DD/SPW Exam, 17-10-2004

(A) तांबा
(B) एल्युमीनियम
(C) जिंक
(D) नाइक्रोम

7. जन्म के समय शिशु की लंबाई कितनी होती है?

(A) 10 से 14 इंच
(B) 15 से 19 इंच
(C) 14 से 20 इंच
(D) 23 से 30 इंच

8. श्वास नली की लंबाई कितनी होती है?
Question Asked : भारतीय डाक विभाग पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेन्ट परीक्षा, 08-0-6-2014 (बिहार क्षेत्र)

(A) 3 से 5 सेंटीमीटर
(B) 6 से 8 सेंटीमीटर
(C) 8 से 9 सेंटीमीटर
(D) 10 से 16 सेंटीमीटर

9. ब्लैक होल सिद्धांत की खोज किसने की?
Question Asked : भारतीय डाक विभाग पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेन्ट परीक्षा, 08-0-6-2014 (बिहार क्षेत्र)

(A) हरगोविन्द खुराना
(B) सी वी रमन
(C) एस रमानुजम
(D) एस चंद्रशेखर

10. डायनेमो का मतलब क्या है?
Question Asked : UP PSC 1993

(A) मैकेनिकल ऊर्जा का इलेक्ट्रिकल ऊर्जा में परिवर्तित करना
(B) इलेक्ट्रिकल ऊर्जा को मैकेनिकल ऊर्जा में परिवर्तित करना
(C) उच्च विभव उत्पन्न करने वाला यंत्र
(D) निम्न विभव उत्पन्न करने वाला यंत्र

11. सूर्य का प्रकाश पृथ्वी तक कितने समय में पहुंचता है?
Question Asked : दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल (मिनिस्ट्रियल) 25-05-2014

(A) 15 मिनट
(B) 8 मिनट
(C) 5 मिनट
(D) शून्य मिनट

12. सूर्य पर ऊर्जा का निर्माण कैसे होता है?
Question Asked : RRB Bangalore MDS Exam 21-11-2004

(A) यूरेनियम का विखंडन
(B) हीलियम का संगलन
(C) हाइड्रोजन का संगलन
(D) उपरोक्त सभी प्रक्रियाओं का समन्वय

13. बैटरी के प्रचालन का मूल सिद्धांत है?
Question Asked : NDA 2004

(A) अम्ल आधारित अंतर्क्रिया
(B) अपोहन (डायालाइसिस)
(C) विद्युत-अपघट्य
(D) उपाचयन

14. प्रेरक का मात्रक क्या है?
Question Asked : SSC Multi Tasking Staff Exam 16-012-2014 IInd Sitting

(A) ओम
(B) इंडक्टिव-रियेक्टेंस
(C) इंडक्टर
(D) हेनरी

15. विद्युत वाहक बल किसके बराबर होता है?
Question Asked : RRB Chandigarh ESM-G-II Exam 31-10-2004

(A) बल के
(B) ऊर्जा के
(C) ऊर्जा प्रति यूनिट आवेश के
(D) कार्य के