सामान्य विज्ञान

1. ब्लीचिंग पाउडर का रासायनिक नाम क्या है?
Question Asked : SSC DEO & LDC Exam 27-11-2010

(A) कैल्शियम क्लोरेट
(B) कैल्शियम हाइपोक्लोराइड
(C) कैल्शियम क्लोरो हाइपोक्लोरोहाइड
(D) कैल्शिम बाइक्लोराइड

2. वातावरण में सबसे अधिक गैस कौन सी पाई जाती है?
Question Asked : RRB Chandigarh ESM G-II Exam 31-10-04

(A) ऑक्सीजन
(B) नाइट्रोजन
(C) कार्बन डाइ ऑक्साइड
(D) हाइड्रोजन

3. पुरानी किताबों का कागज भूरा किस कारण होता है?
Question Asked : SSC Multi Tasking Staff Exam 23-02-2014 IInd Sitting

(A) लगातार उपयोग से
(B) संवातन की कमी से
(C) धूल जम जाने से
(D) सेलुलोज के ऑक्सीकरण से

4. आतिशबाजी में हरा रंग किसकी उपस्थिति के कारण होता है?
Question Asked : UPPSC समीक्षा अधिकारी परीक्षा, 26-04-2015

(A) सोडियम
(B) स्ट्रोन्शियम
(C) बेरियम
(D) कैल्शियम

5. सोने (Gold) का रासायनिक नाम क्या है?
Question Asked : RRC दिल्ली रेलवे ग्रुप 'डी' परीक्षा, 16-11-2014 प्रथम पाली

(A) रासायनिक नाम G
(B) रासायनिक नाम Sn
(C) रासायनिक नाम Ym
(D) रासायनिक नाम Au

6. नीला थोथा क्या होता है?

(A) कॉपर सल्फेट
(B) कैल्शियम सल्फेट
(C) आयरन सल्फेट
(D) सोडियम सल्फेट

7. लहसुन की अभिलाक्षणिक गंध का कारण कौन-सा है?

(A) क्लोरो यौगिक
(B) सल्फर यौगिक
(C) फ्लोरीन यौगिक
(D) एसीटिक अम्ल

8. पीने के पानी को शुद्ध करने के लिए किस पदार्थ का उपयोग किया जाता है?

(A) अमोनिया
(B) ऑक्सीजन
(C) क्लोरीन
(D) हाइड्रोजन

9. थर्मामीटर में कौन सी धातु होती है?

(A) भारी जल
(B) अम्ल
(C) पारा
(D) क्षार

10. सोनार का पूरा नाम क्या है?

(A) Sound and Receiver
(B) Sound and Receiver Navigation
(C) Sound and Navigation Receiver
(D) Sound Navigation and Ranging

11. कौन सा ग्रह लाल ग्रह कहलाता है?

(A) बुध ग्रह
(B) मंगल ग्रह
(C) वृहस्पति ग्रह
(D) शनि ग्रह

12. नाइक्रोम किसका मिश्रधातु है?

(A) तांबा और सीसा
(B) एल्युमीनियम और तांबा
(C) जिंक और क्रोमियम
(D) निकल और क्रोमियम

13. पाइरहिलियोमीटर का प्रयोग किसे मापने के लिये होता है?
Question Asked : UPPSC प्रारंभिक परीक्षा, पुर्नपरीक्षा, 10-05-2015

(A) सन स्पॉट को
(B) सोलर रेडिएशन को
(C) हवा ताप को
(D) पौधों के ताप को

14. छोटी वस्तुओं को बड़ा करके देखने के लिए प्रयुक्त यंत्र कौनसा है?
Question Asked : RRC ईस्टर्न रेलवे ग्रुप 'डी' परीक्षा, 09-11-2014 (प्रथम पाली)

(A) टेलीस्कोप
(B) मैक्रोस्कोप
(C) माइक्रोस्कोप
(D) स्टेथोस्कोप

15. आइंस्टीन को किस कार्य के लिए नोबेल पुरस्कार मिला?
Question Asked : RRB 1998

(A) सापेक्षिकता के सिद्धांत के प्रतिपादन के लिए
(B) प्रकाश विद्युत प्रभाव की खोज के लिए
(C) प्रकाश विद्युत प्रभाव की क्वाण्टम सिद्धांत से व्याख्या के लिए
(D) द्रव्यमान ऊर्जा संबंध स्थापित करने के लिए