सामान्य विज्ञान

1. नवजात शिशु में हड्डियों की संख्या कितनी होती है?

(A) 180 हड्डियां
(B) 200 हड्डियां
(C) 206 हड्डियां
(D) 350 हड्डियां

2. मानव शरीर में कुल कितनी हड्डियां होती है?

(A) 180 हड्डियां
(B) 200 हड्डियां
(C) 206 हड्डियां
(D) 350 हड्डियां

3. मानव शरीर में कुल कितनी पसलियां होती है?

(A) 12 पसलियां
(B) 20 पसलियां
(C) 24 पसलियां
(D) 48 पसलियां

4. मानव शरीर में कितनी नसें होती है?

(A) 1016 नसें
(B) 1063 नसें
(C) 1036 नसें
(D) 1360 नसें

5. मनुष्य में ग्रास नाल की लंबाई कितनी होती है?

(A) 15 सेंटीमीटर
(B) 30 सेंटीमीटर
(C) 25 सेंटीमीटर
(D) 20 सेंटीमीटर

6. पाचन तंत्र की लंबाई कितनी होती है?

(A) 48 से 50 मीटर
(B) 38 से 40 मीटर
(C) 28 से 30 मीटर
(D) 8 से 10 मीटर

7. मानव शरीर में नसों की लंबाई कितनी होती है?

(A) 30000 किमी.
(B) 20000 किमी.
(C) 97000 किमी.
(D) 10000 किमी.

8. मनुष्य में आहार नाल की लंबाई कितनी होती है?

(A) 5 से 6 मीटर
(B) 8 से 10 मीटर
(C) 12 मीटर
(D) 12 से 15 मीटर

9. सिगरेट लाइटर में कौनसी गैस होती है?
Question Asked : बिहार लोक सेवा आयोग परीक्षा, 15-03-2015

(A) ब्यूटेन
(B) मीथेन
(C) प्रोपेन
(D) रेडॉन

10. सी एन जी का पूरा नाम क्या है?
Question Asked : UPPSC प्रारंभिक परीक्षा, 29-03-2015 पेपर-I

(A) कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस
(B) साइनोजन नेचुरल गैस
(C) कन्डेंस्ड नाइट्रोजन गैस
(D) कन्ट्रोल्ड नेचुरल गैस

11. कृत्रिम रेशम का दूसरा नाम क्या है?
Question Asked : MP PCS 1992

(A) रेयॉन
(B) डेक्रॉन
(C) रेशा कांच (फाइबर ग्लास)
(D) नायलॉन

12. घरेलू ईंधन के रूप में क्या उपयोग किया जाता है?
Question Asked : CDS 1992

(A) ऑक्सीजन
(B) नाइट्रोजन
(C) मीथेन
(D) फ्लोरीन

13. कच्चे फलों को कृत्रिम ढंग से पकाने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है?
Question Asked : SSC Combined Metric Level (PT) Exam. 30-03-2008

(A) एसीटिलीन
(B) एथिलीन
(C) मीथेन
(D) इथेन

14. प्राकृतिक रबर किस रासायनिक पदार्थ का बहुलक है?
Question Asked : UP PSC 1992

(A) एथिलीन
(B) आइसोप्रीन
(C) एसीटिलीन
(D) हैक्सेन

15. शुद्ध सोना कितने कैरेट का होता है?
Question Asked : SSC 2011

(A) 32 कैरेट
(B) 24 क्वार्ट्ज
(C) 24 कैरेट
(D) 22 कैरेट