सामान्य विज्ञान

1. कालाजार किस मक्खी के काटने से होता है?
Question Asked : SSC Matric PT Exam 2002

(A) घरेलू मक्खी
(B) मच्छर
(C) कॉकरोच
(D) सैण्ड फ्लाई

2. पेशाब का पीला रंग किसके कारण होता है?
Question Asked : Chhattisgarh PSC PT Exam (2003)

(A) मैलेनिन
(B) यूरोक्रोम
(C) पिक्रिन
(D) ऑक्सीटोसिन

3. भारत में गिद्धों की कमी का अत्यधिक प्रमुख कारण क्या है?
Question Asked : UPPSC प्रारंभिकइ परीक्षा, 10-05-2015, पुर्नपरीक्षा

(A) विषाणु संक्रमण
(B) जीवाणु संक्रमण
(C) जानवरों को दर्द निवारक होना
(D) जानवरों को इस्ट्रोजन इन्जेक्शन देना

4. लाख कीट संवर्धन क्या है?
Question Asked : बिहार लोक सेवा आयोग परीक्षा, 15-03-2015

(A) कीटों की वृद्धि करने का विज्ञान
(B) जंतुओं के अध्ययन करने का विज्ञान
(C) मछलियों के अध्ययन करने का विज्ञान
(D) कीओं को मारने का विज्ञान

5. खुले परिसंचरण तंत्र वाले जानवरों में क्या होता है?
Question Asked : SSC मल्टी टांस्किंग स्टाफ परीक्षा 16-02-2014

(A) सीलेन्टेरान (आंतर गुहा)
(B) स्पांजोसील (स्पंज गुहा)
(C) सूडोसील (कूट गुहा)
(D) हीमोसील (रक्तगुहा)

6. किस जंतु में तंत्रिका तंत्र नहीं होता है?
Question Asked : SSC DEO & LDC Exam, 27-11-2010

(A) जोंक
(B) टेप वर्म
(C) अमीबा
(D) घोंघा

7. सांप जहर क्या होता है?
Question Asked : RRB Bhopal ASM Exam 2003

(A) प्रोटीन
(B) क्षार
(C) अम्ल
(D) लवण

8. जीवाश्म कैसे बनते हैं?
Question Asked : SSC Gr PT Exam (13-11-2005)

(A) जंतु वातावरण की परिस्थितियों द्वारा नष्ट हो जायें तथा फिर मिट्टी में दब जायें
(B) जंतुओं को परिमार्जित नष्ट कर दें
(C) जंतुओं को सड़ा दिया जाये
(D) जंतुओं को संरक्षित रखने से

9. सजीव व निर्जीव के बीच की कड़ी क्या है?
Question Asked : SSC Grand PT 2004

(A) अमीबा
(B) वायरस
(C) बैक्टीरिया
(D) पैरामीशियम

10. सिगरेट के धुंए में मुख्य प्रदूषक कौन-सा है?
Question Asked : UPPCS प्रारंभिक परीक्षा, 10-05-2015 पुर्नपरीक्षा,

(A) कार्बन मोनोक्साइड एवं डायऑक्सीसिन
(B) कार्बन मोनोक्साइड एवं निकोटीन
(C) कार्बन मोनोक्साइड एवं बेन्जीन
(D) डाइऑक्सीसिन एवं बेन्जीन

11. क्लोरो फ्लोरो कार्बन को किस नाम से जाना जाता है?
Question Asked : RRC इलाहाबाद रेलवे ग्रुप 'डी' परीक्षा, 17-10-2013

(A) क्लोरोफार्म
(B) फ्रेऑन
(C) ग्लिसरॉल
(D) मार्श गैस

12. ओजोन परत को नष्ट करने वाली गैस कौन सी है?
Question Asked : SSC CGL Tier-I Exam 19-10-2014 Ist Sitting

(A) CO2 गैस
(B) SO2 गैस
(C) CO गैस
(D) CFC गैस

13. मानव खोपड़ी में कितनी हड्डियां होती है?

(A) 200 हड्डियां
(B) 206 हड्डियां
(C) 250 हड्डियां
(D) 306 हड्डियां

14. कम्प्यूटर में उपयोग में आने आई सी चिप्स कोनसे पदार्थ से बनी होती है?
Question Asked : BPSC 2011

(A) क्रोमियम
(B) लौह ऑक्साइड
(C) सिलिका
(D) सिलिकॉन

15. नवजात शिशु में कितनी हड्डियां होती हैं?

(A) 200 हड्डियां
(B) 206 हड्डियां
(C) 250 हड्डियां
(D) 306 हड्डियां