सामान्य विज्ञान

1. एमकेएस पद्धति में बल का मात्रक क्या होता है?

(A) जूल
(B) वाट
(C) न्यूटन
(D) मीटर/सेकेंड

2. एक नैनोमीटर में कितने मीटर होते हैं?

(A) 10-8
(B) 10-9
(C) 10-7
(D) 10-10

3. सेकंड लोलक का आवर्तकाल कितना होता है?

(A) 1 सेकंड
(B) 2 सेकंड
(C) 0.5 सेकंड
(D) 1.5 सेकंड

4. समुद्री दूरी को किससे मापा जाता है?

(A) नॉटिकल मील में
(B) किलोमीटर में
(C) डेसिबल में
(D) कड़ियों में

5. फर्मी किसका मात्रक है?

(A) द्रव्यमान का
(B) लंबाई का
(C) वेग का
(D) समय का

6. किलोवाट घंटा किसका मात्रक है?

(A) ऊर्जा का
(B) शक्ति का
(C) बल का
(D) संवेग का

7. पानी का घनत्व किस ताप पर अधिकतम होता है?

(A) 0°C
(B) 4°C
(C) 50 °C
(D) 100°C

8. परमाणु के नाभिक में क्या होता है?

(A) प्रोटॉन एवं न्यूट्रॉन के कण
(B) इलेक्ट्रॉन के कण
(C) प्रोट्रॉन एवं इलेक्ट्रॉन के कण
(D) इलेक्ट्रॉन एवं न्यूट्रॉन के कण

9. यूरेनियम की खोज किसने की थी?

(A) अलबर्ट आइंस्टाइन
(B) मार्टिन हैरिच कलप्रोथ
(C) बेंजामिन फ्रैंकलिन
(D) इवानोव्सकी

10. नाभिकीय ऊर्जा किसका परिवर्तन है?

(A) यूरेनियम का कणों में
(B) पिंड का ऊर्जा में
(C) प्रोटॉन का न्यूट्रॉन में
(D) प्रोटॉन का इलेक्ट्रॉन में

11. प्रयोगशाला के उपकरण में कौन सा कांच उपयोग किया जाता है?

(A) ऑप्टिकल कांच
(B) पायरेक्स कांच
(C) सोडियम कांच
(D) सेफ्टी कांच

12. मानव शरीर का सबसे बड़ा अंग क्या होता है?

(A) Liver/यकृत
(B) Skin/त्वचा
(C) Heart/हृदय
(D) Intestine/आंत

13. गुर्दे का मुख्य कार्य क्या है?

(A) आक्सीजन का निष्कासन
(B) द्रव के सन्तुलन को नियमित करना तथा अपशिष्ट पदार्थों का निष्कासन
(C) विटामिनों का उपापचय करना
(D) कार्बन डाईऑक्साइड का उत्सर्जन

14. लोहे का अवशोषण शरीर के किस अंग में अधिकतम होता है?

(A) Stomach/अमाशय
(B) Small Intestine/छोटी आंत
(C) Colon/कोलोन
(D) Liver/जिगर

15. एंजाइना पेक्टोरिस का मुख्य कारण क्या है?

(A) स्नायविक रोग
(B) गैस्ट्रिक रोग
(C) श्वसन रोग
(D) हृदय रोग