सामान्य विज्ञान

1. पादप रोगों का सबसे उत्तरदायी कारक कौन है?
Question Asked : RRB 1992

(A) फफूंदी
(B) जीवाणु
(C) विषाणु
(D) प्रोटोजोआ

2. सेब का खाने योग्य भाग कौन-सा होता है?
Question Asked : RAS PCS 1998

(A) भ्रूणकोष (Embryo sac)
(B) बीजपत्र (Cotyledon)
(C) रसदार थैलामस (Thalamas)
(D) बाह्रा फलभित्ति (Epicarp)

3. अफीम कैसे प्राप्त की जाती है?
Question Asked : CDS 1990

(A) सूखी पत्तियों से
(B) जड़ों से
(C) कच्चे फलों के लेटेक्स से
(D) तले हुए बीजों

4. ATP का निर्माण कहाँ होता है?
Question Asked : RAS PCS 2011

(A) राइबोसोम में
(B) गॉल्जीकाय में
(C) माइटोकॉण्ड्रिया में
(D) इनमें से कोई नहीं

5. केले में बीज क्यों नहीं पाया जाता है?
Question Asked : CDS 1992

(A) केले में बीजाण्ड नहीं होता है
(B) केले में परागण नहीं होता है
(C) केले में पुंकेसर नहीं होते हैं
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

6. ऐसा कौन सा पेड़ है जो एक बार फल देता है?
Question Asked : RAS (PCS) 1990

(A) केला
(B) जेक फ्रूट
(C) कस्टार्ड एपिल
(D) अनन्नास

7. शरीर के किस अंग की खराबी से मधुमेह रोग का प्रकोप होता है?
Question Asked : बिहार SSC द्वितीय स्नातक प्रारंभिक परीक्षा, 16-02-2015

(A) लीवर
(B) पैनक्रियास या अग्नाशय
(C) किडनी
(D) ह्रदय

8. प्रोटीन का पाचन कहाँ से आरंभ होता है?
Question Asked : RRB 1995

(A) छोटी आंत
(B) मुख गुहा
(C) ग्रास नली
(D) उदर (Stomach)

9. त्वचा का मुख्य संघटक कौन है?
Question Asked : RAS (PCS) 2000

(A) कोलेजन (Collagen)
(B) बहुलक (Polymer)
(C) कार्बोहाइड्रेट
(D) न्यूक्लिक अम्ल

10. मायोपिया का उपचार किसके द्वारा होता है?
Question Asked : BPSC 1990

(A) अवतल लेंस (Diverging Spectacle lens) वाले चश्मे द्वारा
(B) उत्तल लेंस वाले चश्में द्वारा
(C) अपसारी लेंस वाले चश्मे द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं

11. मानव शरीर का सबसे बड़ा अंग कौन सा है? SSC MT (NT) Staff Exam 27-02-2011
Question Asked : SSC Combined Matric Level PT Exam 30-03-2008)

(A) ह्रदय
(B) मस्तिष्क
(C) यकृत
(D) गुर्दा

12. हृदय का क्या काम होता है?
Question Asked : SSC Combined Matric Level PT Exam 30-03-2008)

(A) ऊतकों को ऑक्सीजन पहुंचाना
(B) ऊतकों से कार्बन डाइऑक्साइड ले जाना
(C) अपशिष्ट द्रवों का उत्सर्जन
(D) रुधिर को शरीर के विभिन्न अंगों में पंप करना

13. ब्लड कैंसर को किस नाम से जाना जाता है?
Question Asked : SSC CGL Tier-I Re-exam 20-07-2014

(A) ल्यूकोडर्मा
(B) ल्यूकेमिया
(C) हीमोफीलिया
(D) सिकल सेल एनीमिया

14. निमेटोड से होने वाले रोग कौन-सा है?
Question Asked : IAS PT 2003

(A) फाइलेरिया
(B) फ्लुओरोसिस
(C) इनसेफ्लाइटीज
(D) कुष्ठ

15. ट्रिपैनोसोमा (Trypanosoma) क्या है?
Question Asked : SSC Gr PT Exam 2002

(A) सी सी फ्लाई
(B) हाउस फ्लाई
(C) सैण्ड फ्लाई
(D) मे-फ्लाई