सामान्य विज्ञान

1. विश्व प्रसिद्ध अंगोरा ऊन किससे प्राप्त होती है?
Question Asked : Bihar SSC IInd CGL (Pre.) Exam 23-02-2015

(A) खरगोश
(B) लोमड़ी
(C) भेड़
(D) बकरी

2. सबसे ज्यादा दूध देने वाली भैंस की नस्ल कौन सी है?
Question Asked : BPSC 1990

(A) मुर्रा
(B) जाफरबादी
(C) भादवारी
(D) नागपुरी

3. दूध में कौन कौन से प्रोटीन पाए जाते हैं?
Question Asked : BPSC 2011

(A) केसीन
(B) एल्ब्यूमिन
(C) ग्लोबिन
(D) इनमें से सभी

4. भारत में श्वेत क्रांति की शुरुआत कब हुई?
Question Asked : CDS 2000

(A) 1950 ई.
(B) 1960 ई.
(C) 1970 ई.
(D) 1978 ई.

5. पशुओं की उम्र का पता कैसे लगाया जाता है?
Question Asked : SSC 1998

(A) दांत गिनकर
(B) सींग पर छल्ले गिनकर
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) इनमें कोई नहीं

6. जैविक खेती के घटक क्या है?
Question Asked : UPPSC अधीनस्थ कृषि सेवा ग्रेड-III परीक्षा, Exam, 30-03-2014

(A) कार्बनिक खादें
(B) जैव उर्वरक
(C) जैव कीटनाशी
(D) उपरोक्त सभी

7. खरीफ की फसल कब बोई जाती है?
Question Asked : RRC दक्षिण पूर्व रेलवे (भुवनेश्वर) ग्रुप 'डी' परीक्षा, 09-11-2014 (प्रथम पाली)

(A) अप्रैल
(B) जून
(C) सितंबर
(D) नवंबर?

8. गेहूं में कौन सा रोग लगता है?
Question Asked : RAS PCS 2005

(A) रस्ट (Rust) (पक्सीनिया)
(B) ब्लास्ट
(C) टिक्का
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

9. गेहूँ की अच्छी उपज के लिए मिट्टी कौन सी है?
Question Asked : RAS PCS 2005

(A) बलुई
(B) दोमट
(C) काली मिट्टी
(D) चिकनी

10. खाद्य फसलों का तात्पर्य किससे है?
Question Asked : SSC CGL Tier-I Re-Exam 2013 27-04-2014

(A) कपास, तंबाकू, गन्ना
(B) अलसी, एरेंड, हल्दी,
(C) खाद्यान्न, दालें, खाद्य तेलहन
(D) जूट, कपास, मिर्च

11. पत्तियों का हरा रंग किस कारण होता है?
Question Asked : ESIC महाराष्ट्र क्षेत्र मल्टी-टास्किंग स्टाफ परीक्षा, 29-04-2012

(A) क्लोरोफिल
(B) क्लोरोप्लास्ट
(C) हीमोग्लोबिन
(D) कॉपर सल्फेट

12. फूल के मादा प्रजनन अंग को कैसे जाना जाता है?
Question Asked : भारतीय डाक विभाग पोस्टल असिस्टेंट/साॅर्टिंग असिस्टेन्ट परीक्षा, 27-04-2014 (हरियाणा क्षेत्र)

(A) पिस्टिल
(B) स्टेमेन
(C) पेडिसल
(D) गेमट्स

13. मशरूम (Mushroom) क्या होता है?
Question Asked : Bhiar SSC CGL (Mains) Exam 27-01-2013

(A) शैवाल
(B) अनावृतबीजी
(C) पादप
(D) कवक

14. कैक्टस में शूल किसका रूपांतरण है?
Question Asked : SSC CHSL (10+2) DEO & LDC Exam 02-11-2014 (Patna Region : Ist Sitting)

(A) तना
(B) अनुपर्णा
(C) पत्ते
(D) कलियों

15. नारियल का पानी क्या है?
Question Asked : SSC CGL Tier-I Exam 26-10-2014

(A) तरल बीजांडकाय
(B) तरल मध्य फल-भित्ति
(C) तरल ऐंडोकार्प
(D) विकृत तरल ऐंडोस्पर्म