सामान्य विज्ञान

1. ग्रीन हाउस प्रभाव का अर्थ क्या है?
Question Asked : SSC MT NT Staff Exam 20-02-2011

(A) ऊष्णकटिबंधीय प्रदेशों में मकानों में प्रदूषण
(B) वायुमंडलीय ऑक्सीजन के कारण सौर ऊर्जा का विपाशन
(C) वायुमंडलीय कार्बन डाइऑक्साइड के कारण सौर ऊर्जा का विपाशन
(D) प्रदूषण रोकने के लिए ग्रीन हाउसों में खेती

2. अम्ल वर्षा किसके कारण होती है?
Question Asked : NDA Exam 2006

(A) बादल तक पहुंच कर ठंडे होने वाले अम्ल वाष्प के कारण
(B) वर्षा के जल और कार्बन डाइऑक्साइड प्रदूषकों के मध्य प्रतिक्रिया के कारण
(C) बादल के जल एवं सल्फर डाइऑक्साइड प्रदूषकों के मध्य प्रतिक्रिया के फलस्वरूप
(D) बिजली चमकने और बादल फटने के मध्य जल वाष्प और विद्युत आवेश के बीच प्रतिक्रिया के फलस्वरूप

3. ग्रीन हाउस प्रभाव क्या होता है?
Question Asked : RRB Kolkata (ASM) Exam 2004

(A) वायुमंडल में O2 की कमी से ताप में कमी
(B) वायुमंडल में ऑक्सीजन की मात्रा में वृद्धि से ताप में वृद्धि
(C) वायुमंडल में CO2 की मात्रा में कमी से ताप में वृद्धि
(D) वायुमंडल में CO2 की मात्रा में वृद्धि से ताप में वृद्धि

4. जल प्रदूषण से क्या होता है?
Question Asked : NDA Exam 1998

(A) गंदलेपन में कमी
(B) श्वसन की दर में कमी
(C) विऑक्सीजनीकरण एवं गंदलेपन में वृद्धि
(D) अजैविक क्रियाओं की दर में वृद्धि

5. पारिस्थितिकी तंत्र की परिभाषा क्या है?
Question Asked : NDA Exam 2002

(A) परस्पर क्रिया करने वाले जीव समुदाय
(B) जीव समुदाय और उसके वातावरण का संबंध
(C) क्षेत्र का अजीवीय घटक
(D) पृथ्वी एवं वनस्पति का अध्ययन

6. सौर ऊर्जा की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका किसमें है?
Question Asked : UP PSC PT Exam 2002

(A) कार्बन चक्र में
(B) ऑक्सीजन चक्र में
(C) नाइट्रोजन चक्र में
(D) जलचक्र में

7. भारत में उष्णकटिबंधीय वन कहां पाए जाते हैं?
Question Asked : RRB Bangalore ASM Exam 2004

(A) मध्यप्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) असम

8. साइलेंट वैली कहाँ स्थित है?
Question Asked : RRB Bhubaneswar TC Exam 2003

(A) केरल
(B) मिजोरम
(C) मध्य प्रदेश
(D) अंडमान एवं निकोबार

9. डी एन ए की खोज किसने की थी?

(A) न्यूरेनबर्ग
(B) कैचेसीड
(C) वाट्सन एवं क्रिक
(D) लेडरबर्ग

10. भारत में सबसे बड़ा पशु मेला कहां लगता है?

(A) हरिहर क्षेत्र (सोनपुर)
(B) ददरी मेला (बलिया)
(C) मीनी बाबा का धाम (गाजीपुर)
(D) कृषि विश्वविद्यालय (पंतनगर)

11. ऊतक संवर्धन की अवधारणा किसकी थी?

(A) हाफमीस्टर
(B) हानस्टाईन
(C) हैबर लैंड्ट
(D) हैनिंग

12. मानव रक्त में प्लाज्मा कितना प्रतिशत होता है?
Question Asked : UPPSC समीक्षा अधिकारी परीक्षा, 26-04-2015

(A) 45 प्रतिशत
(B) 50 प्रतिशत
(C) 55 प्रतिशत
(D) 60 प्रतिशत

13. पक्षियों और कीटों के पंख कैसे होते हैं?
Question Asked : UPPSC समीक्षा अधिकारी परीक्षा, 26-04-2015

(A) पोषक
(B) समजात
(C) अयुक्तिसंगत
(D) समवृत्ति

14. अम्लीय वर्षा किसके कारण होती है?
Question Asked : UPPSC समीक्षा अधिकारी परीक्षा, 26-04-2015

(A) नाइट्रोजन और फॉस्फोरस के ऑक्साइड
(B) कार्बन और नाइट्रोजन के ऑक्साइड
(C) नाइट्रोजन और सल्फर के ऑक्साइड
(D) इनमें से कोई नहीं

15. भारत में जंगली गधे कहाँ पाए जाते हैं?
Question Asked : Bihar SSC IInd CGL Pre. Exam 23-02-2015

(A) सुंदरबन
(B) कच्छ के रन
(C) थार मरुभूमि
(D) असम के जंगल