सामान्य विज्ञान

1. जीवन की उत्पत्ति सर्वप्रथम कहाँ हुई थी?
Question Asked : RRC Mumbai Group 'D' Exam 2003

(A) वायु में
(B) जल में
(C) थल में
(D) पर्वतों पर

2. कोशिका का ऊर्जा ग्रह किसे कहा जाता है?
Question Asked : RRC कोलकाता रेलवे ग्रुप 'डी' परीक्षा, 21-11-2013 द्वितीय पाली

(A) प्लास्टिड
(B) क्लोरोप्लास्ट
(C) गॉल्जी तंत्र
(D) माइट्रोकॉन्ड्रिया

3. किस कोशिका को शक्ति ग्रह कहा जाता है?
Question Asked : RRC कोलकाता रेलवे ग्रुप 'डी' परीक्षा, 21-11-2013 द्वितीय पाली

(A) केंद्रक
(B) राइबोसोम
(C) सूत्रकणिका
(D) कोशिका द्रव्य/जीवद्रव्य

4. आर एन ए का पूरा नाम क्या है?
Question Asked : RRC कोलकाता रेलवे ग्रुप 'डी' परीक्षा, 21-11-2013 द्वितीय पाली

(A) Renucleic Acid
(B) Random Nitrogen Access
(C) Regulated Nitrogen Activation
(D) Ribomucleic Acid

5. किस कोशिकांग को एटम बम कहते हैं?
Question Asked : SSC DEO & LDC Exam 28-11-2011

(A) सूक्ष्मनलिका
(B) न्यूक्लिओलम
(C) गॉल्जीकाय
(D) लाइसोसोम

6. किस कोशिकांग को आत्महत्या की थैली कहते हैं?
Question Asked : RRB Ahmedabad DD/SPW Exam, 17-10-2004

(A) इण्डोप्लाज्मिक रेटिकुलम
(B) लाइसोसोम
(C) केंद्रक
(D) सेंट्रोसोम

7. एण्डोप्लाज्मिक रेटिकुलम के कार्य क्या है?
Question Asked : RRB Ahmedabad DD/SPW Exam, 17-10-2004

(A) एन्जाइमस का निर्माण करना
(B) शर्करा का निर्माण करना
(C) कोशिका का ढांचा बनाना
(D) केंद्रक का निर्माण करना

8. कोशिकाओं के अंदर सूचना का प्रवाह किसके द्वारा होता है?
Question Asked : RRB Ahmedabad DD/SPW Exam, 17-10-2004

(A) RNA के द्वारा
(B) DNA के द्वारा
(C) माइटोकॉन्ड्रिया के द्वारा
(D) राइबोसोम के द्वारा

9. कोशिका का नियंत्रण कक्ष किसे कहते हैं?
Question Asked : RRB Bangalore (ASM) Exam 17-10-2004

(A) माइटोकॉन्ड्रिया को
(B) कोशिका द्रव्य को
(C) लाइसोसोम को
(D) केंद्रक को

10. लाइसोसोम कहां पाया जाता है?
Question Asked : RRB Secunderabed TA Exam 22-08-2004

(A) उपापचय एंजाइम में
(B) श्वसन एंजाइम में
(C) ऑक्सीकरण एंजाइम में
(D) पाचक एंजाइम में

11. कौन सा ईंधन न्यूनतम पर्यावरणीय प्रदूषण उत्पन्न करता है?
Question Asked : SSC CAPFs, CISF एवं दिल्ली पुलिस सब-इंस्पेक्टर परीक्षा, 21-06-2015 द्वितीय पाली

(A) केरोसिन
(B) डीजल
(C) कोयला
(D) हाइड्रोजन

12. मच्छर किस वर्ग से संबंधित है?
Question Asked : RRC मुंबई रेलवे ग्रुप 'डी' परीक्षा, 02-11-2014, द्वितीय पाली

(A) सर्वाहारी
(B) शाक भक्षी
(C) बाह्रा परजीवी
(D) अंत: परजीवी

13. जैव विविधता क्या है?
Question Asked : SSC CGL Tier-I परीक्षा, 20-07-2014

(A) एक वन में बहुत प्रकार के अनेकों प्रकार के पेड़ पौधों और प्राणिजात
(B) बहुत से वनों में अनेकों प्रकार के पेड़-पौड़ों और प्राणिजात
(C) एक वन में एक जाति की बहुत सी आबादी
(D) उपर्युक्त सभी सही हैं।

14. मिट्टी के अपमार्जक कौन होते हैं?
Question Asked : SSC मल्टी टांस्किंग स्टाफ परीक्षा 16-02-2014 द्वितीय पाली

(A) जीवाणु
(B) विषाणु
(C) शैवाल
(D) कवक

15. ओजोन परत कहां पाई जाती है?
Question Asked : SSC MT NT Staff Exam 20-02-2011

(A) क्षोभमंडल
(B) आयनमंडल
(C) समतापमंडल
(D) बर्हिमंडल