सामान्य विज्ञान

1. सबसे अधिक लैक्टोजेन किसके दूध में पाया जाता है?
Question Asked : SSC IT/C Ex Asst. Exam, (05-12-2004)

(A) गाय
(B) भैंस
(C) बकरी
(D) स्त्री

2. बारूदी सुरंगों का पता लगाने में कौन उपयोगी होते हैं?
Question Asked : SSC Gr PT Exam (2000)

(A) मधुमक्खी
(B) बर्रे
(C) ति​तली
(D) पतंगा

3. किस जीव में बाह्य तथा अंत: कंकाल दोनों पाये जाते हैं?
Question Asked : MP PSC PT Exam, 2003

(A) केंचुआ
(B) जोक
(C) चिड़िया
(D) सांप

4. शहद किस संघ के जीवों से प्राप्त किया जाता है?
Question Asked : SSC Grad PT 2004

(A) एनिलिडा
(B) आर्थ्रोपोडा
(C) मोलस्का
(D) इकाइनोडर्मेटा

5. फीमर हड्डी की लंबाई कितनी होती है?

(A) व्यक्ति की लंबाई अनुसार 1/1 के बराबर
(B) व्यक्ति की लंबाई अनुसार 1/2 के बराबर
(C) व्यक्ति की लंबाई अनुसार 1/3 के बराबर
(D) व्यक्ति की लंबाई अनुसार 1/4 के बराबर

6. विषाणु (Virus) क्या कहलाते हैं?
Question Asked : SSC Mat. PT Exam (2001)

(A) एककोशिकीय
(B) अकोशिकीय
(C) बहुकोशिकीय
(D) इनमें से कोई नहीं

7. सड़े-गले पदार्थों को सरल पदार्थों में बदलने वाले जीव क्या कहलाते हैं?
Question Asked : RRB 1992

(A) जीवाणु
(B) फफूंदी
(C) विषाणु
(D) अपघटक

8. सबसे अधिक वायु प्रदूषण किससे होता है?
Question Asked : SSC 1995

(A) धुआं से
(B) सल्फर डाइऑक्साइड से
(C) कार्बन डाइऑक्साइड से
(D) कार्बन मोनोऑक्साइड से

9. ओजोन परत मनुष्य के लिए क्या जरूरी है?
Question Asked : RRB 2000

(A) वायुमंडल में हाइड्रोजन छोड़ती है।
(B) पृथ्वी का तापमान बनाए रखती है।
(C) पराबैंगनी किरणों को रोकने के लिए एक रक्षा आवरण बनाती है।
(D) वायु में ऑक्सीजन छोड़ती

10. प्राकृतिक चयन का सिद्धांत किसने दिया था?
Question Asked : SSC Gr- PT Exam 24-03-2000

(A) मेंडल
(B) लैमार्क
(C) डार्विन
(D) डी ब्रीज

11. जीवाश्म वनस्पति विज्ञान में अध्ययन किया जाता है?
Question Asked : MP PSC PT Exam, 2005

(A) जीवाश्म
(B) हड्डियां
(C) विलुप्त जीव
(D) रचना

12. आनुवंशिकी के जनक कौन है?
Question Asked : RRC ईस्टर्न रेलवे, कोलकाता ग्रुप 'डी' परीक्षा, 02-11-2014 (द्वितीय पाली)

(A) रॉबर्ट हुक
(B) जी जे मेंडेल
(C) चार्ल्स डार्विन
(D) ह्राूगो डी व्रीज

13. कोशिका सिद्धांत किसने दिया था?
Question Asked : RRB, Chandigarh JE Exam 2005

(A) डार्विन एवं मेंडल
(B) लैमार्क एवं डार्विन
(C) श्लीडेन एवं श्वान
(D) डी-ब्राइज एवं अरस्तू

14. न्यूक्लियस के बाहर DNA कहाँ मिलता है?
Question Asked : SSC CGL Tier-I परीक्षा, 09-08-2015 प्रथम पालीप

(A) गॉल्जीकाय
(B) माइटोकॉन्ड्रिया
(C) राइबोजोम
(D) अंतर्द्रव्यी जालिका

15. कोशिका का पावर हाउस किसे कहा जाता है?
Question Asked : IB वैयक्तिक सहायक एवं कनिष्क आसूचना अधिकारी ग्रेड-II परीक्षा, 29-06-2014

(A) राइबोसोम
(B) माइटोकॉन्ड्रिया
(C) न्यूक्लियस
(D) न्यूक्लियर मेम्ब्रेन