सामान्य विज्ञान

1. विटीकल्चर किसे कहते हैं?
Question Asked : UPPSC राजस्व निरीक्षक (कानूनगो) परीक्षा, 25-01-2015

(A) संतरे के उत्पादन को
(B) अंगूर के उत्पादन को
(C) सेब के उत्पादन को
(D) केसर के उत्पादन को

2. गुणसूत्र का नामकरण किसने किया?
Question Asked : UPPSC अधीनस्थ कृषि सेवा ग्रेड-III, परीक्षा, 30-03-2014

(A) मेन्डेल (1884)
(B) वॉल्डेयर (1888)
(C) स्ट्रैसबर्गर (1875)
(D) मॉरगन (1910)

3. पीडोलॉजी में किसका अध्ययन किया जाता है?
Question Asked : RRB TA Exam, 2007

(A) रोग का
(B) पत्थर का
(C) मिट्टी का
(D) प्रदूषण का

4. वनस्पति-विज्ञान के जनक के नाम से जाने जाते हैं?
Question Asked : MP PSC PT Exam, 1992

(A) अरस्तू
(B) प्लेटो
(C) मूलर
(D) थियोफ्रेस्टस

5. जीव विज्ञान के पिता किसे कहा जाता है?
Question Asked : RRC पटना रेलवे ग्रुप 'डी' परीक्षा, 08-12-2013

(A) अरस्तू (Aristotle)
(B) डार्विन (Darwin)
(C) लैमार्क (Lamark)
(D) हिप्पोक्रेटस (Hippocrates)

6. योग्यतम की उत्तरजीविता का सिद्धांत किसने दिया?
Question Asked : SSC CHSL (10+2) DEO एवं LDC परीक्षा, 16-11-2014 (पटना क्षेत्र : प्रथम पाली)

(A) डार्विन
(B) लैमार्क
(C) मेण्डल
(D) वाइजमैन

7. द्विनाम पद्धति के जनक का क्या नाम है?
Question Asked : SSC CAPFs SI CISF ASI तथा दिल्ली पुलिस SI परीक्षा, 22-06-2014

(A) लिनीयस
(B) जॉन रे
(C) हक्सले
(D) अरस्तू

8. जीवाणु भोजी की खोज किसने की थी?
Question Asked : SSC CAPFs SI CISF ASI तथा दिल्ली पुलिस SI परीक्षा, 22-06-2014

(A) फेलिक्स डी हेरेल और फ्रेडेरिक ट्वाॅर्ट
(B) क्लूयवेर और निएल
(C) पॉल ऐहर्लिच
(D) बुरिल और स्मिथ

9. कोशिका सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया?
Question Asked : UP PSC PT Exam 1999

(A) हक्सेल
(B) लैमार्क
(C) ट्रैविरेनस
(D) श्वान एवं श्लीडेन

10. पौधों में अर्धसूत्री विभाजन कहां होता है?

(A) जड़ में
(B) तने में
(C) परागकोष में
(D) परागकण में

11. मनुष्य के आंत की लंबाई कितनी होती है?

(A) 5-6 फुट लगभग
(B) 8-9 फुट लगभग
(C) 10-11 फुट लगभग
(D) 12-15 फुट लगभग

12. मनुष्य की छोटी आंत की लंबाई कितनी होती है?

(A) 6 मीटर लगभग
(B) 9 मीटर लगभग
(C) 10 मीटर लगभग
(D) 25 मीटर लगभग

13. बड़ी आंत की लंबाई कितनी होती है?

(A) 0.5 मीटर लगभग
(B) 1 मीटर लगभग
(C) 1.5 मीटर लगभग
(D) 2.5 मीटर लगभग

14. कान की हड्डी की लंबाई कितनी होती है?

(A) 5 इंच लगभग
(B) 7.5 इंच लगभग
(C) 9 इंच लगभग
(D) 11 इंच लगभग

15. कृत्रिम वर्षा के निर्माण को क्या कहते है?

(A) वाटर हार्वेस्टिंग
(B) क्लाउड सीडिंग
(C) क्लाउड वर्स्ट
(D) वॉटरशेड मैनेजमेंट