सामान्य विज्ञान

1. जीका वायरस का वाहक कौन है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) चूहा
(B) मच्छर
(C) झींगुर
(D) खरगोश

2. लीमर (Lemur) क्या है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) मानव शरीर में एक हड्डी
(B) कैंसर के विकास का एक प्रकार
(C) एक साधारण मशीन
(D) मेडागास्कर में पाया जाने वाला एक जानवर

3. ऑक्टोपस के खून का रंग कैसा होता है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) लाल
(B) नीला
(C) गुलाबी
(D) काला

4. मानव शरीर में सबसे छोटी हड्डी कौन सी है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) टिबिआ
(B) ट्रेपोजियम
(C) स्टेपीज
(D) जांघ की हड्डी

5. पारिस्थितिकी तंत्र की संकल्पना को किसने परिभाषित किया था?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) आर्थर ट्रांसले
(B) एवलिन हचिंसन
(C) रेमंड लिंडेमैन
(D) चार्ल्स एल्टन

6. विकास का सिद्धांत किसके द्वारा प्रस्तावित किया गया था?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) चार्ल्स डार्विन (Charles Darwin)
(B) चार्ल्स डिकेन्स (Charles Dickens)
(C) अल्बर्ट आइंस्टीन (Albert Einstein)
(D) आइजैक न्यूटन (Isaac Newton)

7. मार्श गैस कौन सी होती है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) मीथेन
(B) ईथेन
(C) प्रोपेन
(D) ब्यूटेन

8. थर्मोस्कोप का आविष्कार किसने किया था?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) गैलीलियो
(B) न्यूटन
(C) कैवेंडिश
(D) हार्वे

9. एक कोशिकीय जीव कौन सा है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) प्रोटोजोआ
(B) अथ्रोपोडा
(C) एकिनोडर्मा
(D) एनिलिडा

10. पेनिसिलिन की खोज किसने की?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) लुईस पाश्चर
(B) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग
(C) विलियम हॉर्वे
(D) स्कॉट डेविस

11. चिकनी पेशियाँ कहाँ पायी जाती है?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2019 (II)

(A) आंतरिक अंगो की दीवार
(B) भुजा तथा पाद में
(C) अस्थियों में
(D) मूत्रवाहिनी

12. मानव शरीर में चिकनी पेशियां कहां नहीं होती हैं?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2019 (II)

(A) मूत्रवाहिनी
(B) नेत्र की आइरिस (आंख की पुतली)
(C) फेफड़ों की श्वसनियां
(D) बाइसेप्स

13. विज्ञान दिवस किसकी याद में मनाया जाता है?

(A) आर्यभट्ट
(B) वराहमिहिर
(C) सी वी रमन
(D) डॉ भाभा

14. गुड़ किसका मुख्य स्त्रोत हैं?
Question Asked : भारतीय डाक विभाग सहायक परीक्षा, 01-06-2014 (उत्तर प्रदेश)

(A) प्रोटीन
(B) कार्बोहाइड्रेट
(C) वसा
(D) इनमें से कोई नहीं

15. राष्ट्रीय जैविक कृषि केंद्र कहां स्थित है?
Question Asked : RRC मुंबई रेलवे ग्रुप 'डी' परीक्षा, 16-11-2014 द्वितीय पाली

(A) गाजियाबाद
(B) हैदराबाद
(C) भागलपुर
(D) विशाखापत्तनम