सामान्य विज्ञान

1. कार्बन डाइऑक्साइड को कौन सी प्रक्रिया हटाती है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) प्रकाश संश्लेषण (Photosynthesis)
(B) बायोडीग्रेडेशन (Biodegradation)
(C) विद्युत अपघटन (Electrolysis)
(D) गैल्वनीकरण (Galvanization)

2. धनात्मक आवेश किन कणों में होता है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) न्यूट्रॉन
(B) प्रोटॉन
(C) इलेक्ट्रॉन
(D) क्रिप्टन

3. पौधे का कौनसा भाग पानी और खनिज के परिवहन को सक्षम करता है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) तना (Stem)
(B) जड़े (Roots)
(C) जाइलम (Xylem)
(D) डंठल (Petiole)

4. सबसे बड़ा स्तनपायी जानवर कौन सा है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) अफ्रीकी हाथी (The African Elephant)
(B) नर दरियाई घोड़ा (Male Hippo potamus)
(C) ब्लू व्हेल (Blue Whale)
(D) नर हैमरहेड शार्क (Male hammer head Shark)

5. अतीत में पाये जाने वाले जंतुओं व पौधों का अध्ययन क्या कहलाता है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) पुरातत्व विज्ञान
(B) मुद्राशास्त्र
(C) जीवाश्म विज्ञान
(D) भू विज्ञान

6. मानव नेत्र में लेंस का क्या कार्य होता है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) आंखों को न्यूनतम करता है
(B) चित्र का संदेश मस्तिष्क को भेजता है
(C) आंखों की फोकस दूरी में ​परितर्वन करता है
(D) आंखों को चोट से बचाता है

7. पदार्थ का परमाणु सिद्धांत किसने दिया था?
Question Asked : SSC MTS Exam 2014

(A) एवोगाड्रो
(B) डॉल्टन
(C) न्यूटन
(D) पास्कल

8. कौन से रोग के उपचार में डायलिसिस किया जाता है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) कैंसर (Cancer)
(B) दृष्टिवैषम्य (Astigmatism)
(C) गुर्दे की खराबी (Renal failure)
(D) गाठिया (Rheumatism)

9. मगरमच्छ के बच्चे को क्या कहा जाता है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) कोडलिंग
(B) गोस्लिंग
(C) फिंगरलिंग
(D) हैचलिंग

10. मानव शरीर में कंठ को क्या कहा जाता है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) अनुनादक तंतु (Resonator cord)
(B) स्पन्दशील तंतु (Vibratory cord)
(C) वॉयस बॉक्स (Voice box)
(D) थायरोरीटेनॉयड (Thyroarytenoid)

11. वायुमंडल में नाइट्रोजन कितने प्रतिशत है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) 74 प्रतिशत
(B) 76 प्रतिशत
(C) 78 प्रतिशत
(D) 80 प्रतिशत

12. मनुष्य के नाखून किसके बने होते हैं?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) पिंग्मेंट
(B) इलास्टिन
(C) अल्बुमिन
(D) केरैटिन

13. पानी से हाइड्रोजन को अलग करने की प्रक्रिया को क्या कहा जाता है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) विद्युत विघटन (Electrolysis)
(B) ओसमोसिस (Osmosts)
(C) ओजोनीकरण (Ozonation)
(D) ऑक्सीकरण (Oxidation)

14. जैव प्रौद्योगिकी (Biotechnology) का क्या अर्थ है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) बैक्टीरिया का तकनीकी अध्ययन।
(B) शरीर में रसायनों का तकनीकी अध्ययन।
(C) मानव शरीर-रचना विज्ञान के क्षेत्र में तकनीक का इंफ्युजन।
(D) औद्योगिक प्रक्रियाओं में सजीवों का उपयोग।

15. टमाटर (Tomatoes) क्या है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) सब्जी
(B) फल
(C) फली
(D) खाद्य तना